- प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विशव विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
कोरबा (BCC NEWS 24): प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईशवरीय विशव विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क गेवरा घाट के सभागार में हुआ। जिसे विशेष रूप से जिला एवं सत्र अपर न्यायाधीश संघपुष्पा भतपहरी, पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल, जिला पंचायत की एपीओ अमिता साहू, सेवा केंद्र प्रभारी रुकमणी दीदी उपस्थित रही। जहां अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिला दिवस के अवसर पर खुशहाल महिला खुशहाल परिवार विषय पर परिचर्चा भी किया गया। पूर्व महापौर के रेनू अग्रवाल के जन्मदिन पर केक काटकर सभी ने बधाई दी। इस मौके पर रेनू अग्रवाल ने कहा में बचपन से ही इस संस्था से जुड़ी हुई हूं सदैव इस संस्था का आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है साथ ही उन्होंने संस्था में जन्मदिन मनाने के लिए ब्रम्हाकुमारी परिवार का दिल से धन्यवाद किया। अतिथि जिला एवं सत्र अपर न्यायाधीश संघपुष्पा भतपहरी ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां बेटी जन्मे या बहू आवे तो कहा जाता है कि लक्ष्मी आई है परंतु यह ऐसा देश भी था जहां महिला सती हो जाया करती थी समय के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए सती प्रथा रोकने के लिए कानून बनाए गए आज वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिकाए निभा रही है महिला की प्रथम जिम्मेदारी परिवार संभालने व बच्चों को अच्छे संस्कार देने की होती है महिलाओ का सहयोगी बन एक दूसरे का सहयोग करे । अमिता साहू ने बताया परिवार संभालने के लिए वैसे तो महिला पुरुष दोनों की आवश्यकता पड़ती है परंतु प्रैक्टिकली जीवन के साथ-साथ भावनात्मक रूप से महिलाएं ज्यादा मजबूत होती है इसलिए वे ज्यादा सक्षम होती है। सेवा केंद्र प्रभारी रुकमणी दीदी ने बताया खुशहाल जीवन जीने के लिए परमात्मा शिव ने तीन बातें बताई की अपने आप को पहचाने कि हम प्रकाश मई ज्योति बिंदु स्वरूप चैतन्य आत्मा है हमारे कर्म कितने श्रेष्ठ हो इतने सुंदर हो कि कोई भी बातें आगे पर वह हम पर बिंदु लगा दे ना क्वेश्चन मार्क की ऐसा क्यों हुआ कैसे हुआ कोई भी यदि हमें अपशब्द कहता है तो समझो हमने भी कभी किसी जन्म में उसे अपशब्द कहे थे हमारे पाप कर्म थे जो अब खत्म हो गए परमात्मा निराकार शिव ने एक साधारण मानव तन का आधार लिया है जिसका नाम उन्होंने प्रजापिता ब्रम्हा दिया है यह एक ऐसी संस्था है जहां मानव को देव बनाने की शिक्षा दी जाती है। मंच का संचालन अंजना सिंह व ब्रम्हाकुमारी लीना दीदी ने किया। इस अवसर पर सुधा झा, आभा अग्रवाल, कामायनि दुबे, मनोरमा शर्मा, नीतू शर्मा, वीणा भावनानी, मंगल बुधिया, लवलीन गांधी, सुहानी ललवानी, एवं अन्य प्रबुद्ध महिलाएं एवं संस्था से जुड़े बड़ी संख्या में भाई बहने उपस्थित रहे। अंत में समाज सेविका रश्मि शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।