Tuesday, July 1, 2025

CG: अंकिरा व दोकड़ा में नए विद्युत वितरण केंद्र प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों को मिल रही बड़ी राहत…

  • कलेक्टर ने वीडियो कॉल के माध्यम से ग्रामीणों से केंद्र से मिल रहे सुविधाओं की ली जानकारी
  • हितग्राहियों  ने छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरूप जिले के कांसाबेल विकासखण्ड के दोकड़ा एवं फरसाबहार के अंकिरा में नवीन विद्युत वितरण केंद्र प्रारंभ होने से ग्रामीणों को बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण में राहत मिल रही है।  कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने विगत दिवस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नवीन विद्युत वितरण केंद्रों में आए उपभोक्ताओं से उक्त केंद्र के शुरू होने से मिल रहे सुविधाओं के बारे में चर्चा की।

विद्युत वितरण केंद्र दोकड़ा में उपस्थित उपभोक्ता श्रीमती चमशीला सिंह, रोशन कुजूर,  करलीना कुजूर, माधुरी केरकेट्टा  एवं अंकिरा केंद्र के श्री पीताम्बर साव सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि  क्षेत्र में नवीन विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना हो जाने से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान, अधिक बिजली बिल की शिकायत, क्षेत्र में उच्च या निम्न वोल्टेज की समस्या सहित अन्य समस्याओं के निराकरण में बड़ी राहत मिल रही है। पहले उन्हें बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान हेतु लगभग 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। जिसमें समय भी अधिक लगता था और खर्च भी अधिक होता था। साथ ही निराकरण होने में लंबा वक्त लगता था।
ग्राम पंचायत कटंगखार की निवास श्रीमती चमशीला सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उनका  बिजली बिल सामान्य से अधिक आया था जिसके सुधार हेतु उन्होंने आवेदन किया था। विभाग द्वारा उनकी आवेदन  को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उन्हें राहत पहुँचाया गया। सुधार के बाद उनका बिल 2930 रुपए आया है। जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। इसी प्रकार अंकिरा केन्द्र में आए श्री पीताम्बर ने बताया कि पहले उन्हें बिजली की शिकायतो के लिए कोतबा जाना पड़ता था, परंतु अब अंकिरा में ही केंद्र खुल जाने से क्षेत्र वासियों की समस्या का तत्परता से समाधान हो रहा है। सभी ग्रामीण उपभोक्ताओं ने ग्रामीणों के समस्याओं को ध्यान में रख कर क्षेत्र में नए विद्युत वितरण केंद्र प्रारंभ कराने हेतु छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। 


                              Hot this week

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे घर, बिजली बिल भी नहीं देना पड़ रहा

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम...

                              रायपुर : अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल

                              शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 158.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 158.6...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img