Monday, January 13, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बांगो थाना में SI की हत्या के 48 घण्टे बाद भी...

              कोरबा: बांगो थाना में SI की हत्या के 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, रात में IG ने ली विशेष मीटिंग, हत्यारों की तलाश में जुटा महकमा…

              कोरबा: बांगो थाना परिसर में हुए एएसआई के हत्या के मामले में 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है. ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर आईजी बीएन मीणा कोरबा एसपी उदय किरण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा समेत अधिकारी कर्मचारी देर रात बांगो थाना पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अधिकारी कर्मचारियों की विशेष बैठक ली.

              बता दें कि, एएसआई के हत्या के मामले में अब तक पूछताछ के लिए एक दर्जन से भी अधिक लोगों लाया गया है. जिसके लिए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है. टीम में शामिल टीआई बांगो थाना प्रभारी अभय बैस, कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी जांच में जुटे हुए हैं.




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular