Wednesday, October 8, 2025

मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग की मौत… लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बच सकी जान, मोहल्लेवासियों ने किया अंतिम संस्कार

सरगुजा: अंबिकापुर शहर से लगे खैरबार में मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई। मंगलवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। बुजुर्ग की कोई संतान नहीं थी, ऐसे में मोहल्लेवासियों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 5 बजे टहलने के लिए निकले बुजुर्ग नंदलाल विश्वकर्मा (60 वर्ष) पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। खैरबार पुलिया के पास अचानक मधुमक्खियों के झुंड द्वारा हमला करने से उन्हें भागने का मौका नहीं मिल सका। काफी संख्या में मधुमक्खियां उनके शरीर से चिपटी हुई थी। बुजुर्ग ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया।

अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत।

चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन मधुमक्खियों की संख्या देख वहां मौजूद लोग भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। एक महिला बचाने के लिए दौड़ी भी, तो उसे भी मधुमक्खियों ने काटकर घायल कर दिया। किसी तरह हिम्मत कर मोहल्ले के ही 2 युवकों ने नंदलाल को कंबल ओढ़ाकर और पानी की बौछार डालकर उसे बचाया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गांव के लोग अस्पताल में।

गांव के लोग अस्पताल में।

मृत बुजुर्ग शहर के घुटरापारा, मायापुर का रहने वाला था। वो अपनी पत्नी के साथ रहता था, उनकी कोई संतान नहीं थी। डॉक्टरों ने बताया कि मधुमक्खियों के डंक बुजुर्ग के शरीर पर हर जगह गड़े हुए थे। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक के परिवार में सिर्फ उसकी पत्नी ही थी, ऐसे में पड़ोस में रहने वाले जगमोहन सोनी व उनके बेटों और अन्य मोहल्लेवासियों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : डॉ. एस. के. वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

                                    रायपुर: कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेली को बागवानी के क्षेत्र...

                                    रायपुर : दमउदहरा : प्रकृति, आस्था और इतिहास का अद्भुत संगम

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सक्ती-कोरबा मार्ग पर,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories