Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: समावेशी शिक्षा योजना अंतर्गत दिव्यांग स्कूली छात्र छात्राओं को कराया गया...

              कोरबा: समावेशी शिक्षा योजना अंतर्गत दिव्यांग स्कूली छात्र छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण…

              कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के तहत जिला के विभिन्न विकासखंडों से समावेशी विद्यालय में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों व उनके पियर ग्रुप का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण का उद्देश्य बच्चों के पाठ्य शिक्षा के अतिरिक्त क्षेत्र के भौगोलिक, दार्शनिक एवं छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक जगहों के बारे में ज्ञानवर्धन करना है। इसके तहत जिले के समस्त विकासखंडों से बीआरपी समावेशी शिक्षा के द्वारा दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया गया। पालक /अभिभावक , एवं शिक्षकों से सहमति प्राप्त कर बच्चों को 13 मार्च को शैक्षणिक भ्रमण हेतु एकत्रित किया गया। इसी क्रम में अगले दिन बीआरसी अंधरीकछार (ग्रामीण ) से समस्त बच्चों, शिक्षकों, समावेशी शिक्षा व कार्यालयीन सहायकों के साथ मेडिकल किट, टोपी, आई -कार्ड आदि सामग्रियो के साथ वाहनों का अलग-अलग दल सुरक्षा एवं व्यवस्था के साथ चैतुरगढ़ पाली के शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। जिसमें चैतुरगढ़ के ऐतिहासिक गरिमा एवं इतिहास की दृष्टि से उसकी महत्ता और उसके भौगोलिक सौंदर्य के साथ प्राकृतिक मनोरम दृश्यों के संबंध में जानकारी प्रदान कर बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण पूर्ण कर उनको सकुशल घर पहुंचाया गया।

              शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों के अंदर जिज्ञासा व रोचकता देखने को मिला। भ्रमण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक डॉक्टर संजय कुमार सिंह, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री कृष्ण गोपाल भारद्वाज, बीआरसी कोरबा ग्रामीण के समन्वयक श्री अनिल रात्रे, समावेशी शिक्षक मोहम्मद जावेद अख्तर ,श्री ज्वाला सिंह सोलंकी ,श्रीमती अरुणा शर्मा ,कुमारी सुलोचना कलार ,श्रीमती माधुरी मोहड़ ,शिक्षक- श्रीमती गायत्री भारद्वाज माध्यमिक शाला कोहड़िया, श्रीमती रीता सिंह माध्यमिक शाला सिंघिया पोड़ी उपरोड़ा ,संकुल समन्वयक लाफा -श्री जबान सिंह पैकरा एवं श्री समीर खान आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular