Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबापुलिस-नक्सली मुठभेड़... माओवादियों के कोर इलाके में घुसे जवान, 40 मिनट तक...

              पुलिस-नक्सली मुठभेड़… माओवादियों के कोर इलाके में घुसे जवान, 40 मिनट तक चली गोलीबार, मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद

              दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। करीब 40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग गए । हालांकि, मौके से जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है। बुधवार की सुबह करीब 7 बजे मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ थमने के बाद जवान दिनभर इलाके की सर्चिंग करते रहे। वहीं देर शाम जिला मुख्यालय लौटे हैं। मामला मालेवाही थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, जवानों को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली की मंगनार, गुफा और कोहबेड़ा के बोर्डर इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद दंतेवाड़ा से DRG और CRPF 195 बटालियन की संयुक्त टुकड़ी को मौके के लिए रवाना किया गया था। जवानों ने माओवादियों को घेर लिया था। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी भी हुई। हालांकि, जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।

              जिसके बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। सुरक्षाबलों ने माओवादियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए गए। जिसमें नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान, तार, बैटरी, बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामान हैं। दंतेवाड़ा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई है। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वह माओवादियों का कोर इलाका है। मुठभेड़ के बाद सारे जवान सुरक्षित लौट आए हैं।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular