Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-विदेशरेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : 22 फरवरी से शुरू हो...

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : 22 फरवरी से शुरू हो रही है ये 35 ट्रेनें…..अनारक्षित टिकट पर भी लोग कर सकेंगे यात्रा… जानिये कौन-कौन सी ट्रेनें खुल रही है…

नयी दिल्ली । कोरोना वायरस की वजह से एक साल पहले जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तब सभी ट्रेनों के चलने पर भी रोक लग गई थी. हालांकि कुछ ट्रेनों को बाद में चलाने की अनुमति दी गई . लेकिन अब कोरोना की रफ्तार थमने से उत्तर रेलवे ने 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है. कोरोना काल में ये पहला मौका है जब यात्रियों के लिए अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिसमें बिना रिजर्वेशन के यात्री यात्रा कर सकेंगे. इससे पहले चलाई गई सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व थी.

इन 35 ट्रेनों में प्रतापगढ़ से वाराणसी, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, अम्बाला से लुधियाना, सहारनपुर से ऊना हिमाचल, सहारनपुर से दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र, पलवल से गाजियाबाद, शकूरबस्ती से पलवल, मुरादाबाद से सहारनपुर, बरेली से दिल्ली, बलामू से शाहजहांपुर, पठानकोट से जोगिंदरनगर, बठिंडा से फिरोजपुर कैंट, अमृतसर से पठानकोट, बनिहाल से बारामूला और पठानकोट से उधमपुर रूट पर चलाई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.

वहीं अभी तक स्पेशल ट्रेन होने की वजह से आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति है. लेकिन 22 फरवरी से चलने वाली अनारक्षित टिकट की घोषणा के बाद अब अनारक्षित टिकट से यात्री सफर कर सकेंगे. इससे यात्री काफी किफायती हो जाएगा. इन ट्रेनों में मंथली पास से यात्रा करने की अनुमति भी दी जाएगी.

एक साल पहले कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदेशा होते ही भारत सतर्क हो गया था. पिछले साल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से संभावना जताई जा रही थी कि अन्य देशों की तरह देश में भी लॉकडाउन लगाया जाएगा. 25 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने भी पहिए थाम लिये. महामारी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर देशवासियों से कहा था, कि भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी. कृपया परिस्थितियों की गंभीरता समझिए. घर में ही रहिये.’ ट्रेन ना चलने की वजह से यात्रियों को हो रही समस्या अब दूर हो जायेगी और यात्री अब आराम से टिकट लेकर सफर कर सकेंगे.

Image
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular