Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़फिर लाल आतंक ने उठाया सिर:​​​​​​​ डोंगरगढ़ में वन सुरक्षा समिति के...

फिर लाल आतंक ने उठाया सिर:​​​​​​​ डोंगरगढ़ में वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की गोली मारकर हत्या; एक दिन पहले घर से उठा ले गए थे नक्सली…

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में वन समिति के चौकीदार की हत्या कर दी।

  • क्षेत्र के कुर्सीपार गांव में देर रात की घटना, घर से उठाकर ले गए नक्सली
  • चौकीदार पर लगाया पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप, मौके पर फेंके पर्चे

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में बुधवार देर रात नक्सलियों ने वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सली उसे घर से अगवा कर ले गए थे। अगले दिन गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 4 साल बाद नक्सली यहां फिर से सक्रिय हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बोरतलाब के खुर्सीपास गांव में बुधवार देर रात कई हथियारबंद नक्सली पहुंचे और घर में सो रहे वन समिति के चौकीदार को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद अगले दिन सुबह उसका शव मिला। शव के पास ही नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। इसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि साल 2016 के बाद दर्रेकसा क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता दिखाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular