Thursday, September 18, 2025

मुख्यमंत्री श्री बघेल 25 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण..


कोरबा (BCC NEWS 24)// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गांवों में विकसित किए गए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन 25 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम गौठान कापूबहरा में किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने एवं ग्रामीणों को गांव में ही लघु उद्योगों में संलग्न कर आजीविका के साधन प्रदान करने प्रदेश सहित जिले में भी 10 रीपा विकसित किए जा रहे हैं। रीपा के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न आजीविका गतिविधियों में जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। जिससे उन्हें गांव में ही रोजगार मिल सकेगा। कोरबा जिले में 10 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में विकासखण्ड करतला के जमनीपाली एवं कोटमेर, कटघोरा के अरदा और रंजना, पोड़ी-उपरोड़ा के सेमरा और कापूबहरा, पाली के केराझरिया और नोनबिर्रा एवं विकासखण्ड कोरबा के पहंदा और चिर्रा शामिल हैं।



                                    Hot this week

                                    KORBA : आईटीआई पाली में प्रवेश हेतु पंजीयन 21 सितंबर तक

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली...

                                    KORBA : भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

                                    माँगा जिलेवासिंयो के लिए आशीर्वादकोरबा (BCC NEWS 24): देवशिल्पी...

                                    KORBA : स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का हुआ आगाज

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    KORBA : पीएम सूर्यघर से सूरज देगा ऊर्जा, बदलेगा जिंदगी का हर कोना

                                    सिर्फ विटामिन डी नहीं, पूरी जिंदगी में ऊर्जा भरती...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories