- वार्ड पार्षदों से विकास संबंधी की चर्चा, प्रत्येक वार्ड हेतु 12-12 लाख रूपये के विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार कराने अधिकारियों को दिए निर्देश
कोरबा (BCC NEWS 24)// – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने गुरूवार को नगर पालिक निगम कोरबा के सर्वमंगला जोन कार्यालय एवं बांकीमोंगरा जोन कार्यालय में पहुंचकर जोन के संबंधित वार्ड पार्षदों के साथ बैठक करते हुए उनके वार्ड की समस्याओं व विकास संबंधी आवश्यकताओं पर विचार विमर्श किया, समस्याओं का त्वरित निराकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को देने के साथ ही प्रत्येक वार्ड हेतु अधोसंरचना मद के अंतर्गत 12-12 लाख रूपये के विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
महापौर श्री प्रसाद निगम की अधिकारियों की टीम के साथ गुरूवार को सर्वमंगला व बांकीमोंगरा जोन कार्यालय पहुंचे, दोनों जोन कार्यालयों में वहॉं के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की, इस दौरान अधिकांश वार्ड पार्षदों ने वार्ड में विद्युत खंभों के विस्तार व बिजली की अन्य समस्याओं से महापौर श्री प्रसाद को अवगत कराया, जिस पर उन्होने सी.एस.ई.बी. के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर विद्युत खंभों के विस्तार व बिजली की अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश उन्हें दिए। महापौर श्री प्रसाद ने निगम के विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि निगम द्वारा स्थापित स्ट्रीट लाईट खंभों में खराब बल्ब, ट्यूबलाईट को त्वरित रूप से बदले तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी स्ट्रीट लाईटें अनिवार्य रूप से जले, उन्होने पेयजल की पर्याप्त व नियमित आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा पूर्व में सभी वार्डो में 20-20 लाख रूपये के अतिरिक्त कार्य वार्ड पार्षद की अनुशंसा पर कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत वार्डो में अतिरिक्त विकास कार्य कराए गए हैं तथा इसी के तहत उन्होने अधोसंरचना मद के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड हेतु 12-12 लाख रूपये के अतिरिक्त विकास कार्यो के प्रस्ताव वार्ड पार्षदों की मंशा के अनुरूप तैयार कराएं जाएं तथा इन कार्यो को अमलीजामा पहनाने की कार्यवाही त्वरित रूप से की जाए। इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य अमरजीत सिंह व सूरती कुलदीप, पार्षद भानुमति जायसवाल, पदमा साहू, बसंत चन्द्रा, शैल राठौर, श्रीमती बरेठ, सुधारसाय चौहान, जवाहर लाल, निगम के जोन कमिश्नर तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता यशवंत जोगी व रमेश सूर्यवंशी, डी.पी.साहू आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
साफ-सफाई कार्यो का अवलोकन – सर्वमंगला व बांकीमोंगरा जोन कार्यालयों में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक व चर्चा पश्चात महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने विभिन्न वार्डो की साफ-सफाई व्यवस्था व निगम द्वारा कराए जा रहे सफाई कार्ये का सघन रूप से निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई कार्य संपादित कराने, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य को और अधिक बेहतर स्वरूप देने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर से अपशिष्ट का संग्रहण अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। उन्हेने सड़क व नाली आदि की सफाई के पश्चात निकले हुए अपशिष्ट को स्थल से तुरंत उठाने, उसका परिवहन एवं कचरे का समुचित प्रबंधन किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।