Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा:: रीपा से होगा आजीविका गतिविधियों का संचालन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल...

कोरबा:: रीपा से होगा आजीविका गतिविधियों का संचालन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण…

  • जिले में 10 ग्रामीण औद्योगिक पार्क से महिलाओं और युवाओं को मिलेगा रोजगार
  • बेरोजगारी भत्ता का वेबपोर्टल और सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 एप्प भी हुआ लांच
  • राजीव गाँधी किसान, ग्रामीण मजदूर तथा गोधन न्याय योजना के राशि का भी किया अंतरण

कोरबा // मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरबा जिले के 10 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन किया। मुंगेली जिले के सरगांव में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रीपा के कार्यों का लोकार्पण और राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गाँधी ग्रामीण मजदूर न्याय योजना की राशि का हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन अंतरण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के वेबपोर्टल और छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 एप्लीकेशन लांच कर इसकी भी शुरुआत की। कोरबा जिले के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम कापूबहरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों ने अपने जिले में रीपा और अन्य योजनाओं से मिली सौगातों को पाकर खुशियां जाहिर की।


     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह सम्मेलन भरोसा का सम्मेलन है और यह भरोसा आज का नहीं है बल्कि पिछले 4 सालों का है। यह भरोसा विपरीत परिस्थितियों में भी कायम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में योजनाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि धान का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है, इसलिए हमने 15 से बढ़ाकर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 9 हजार में से 5 हजार गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं। इसलिए स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्ष को साढ़े सात सौ और सदस्यों को 500 रुपये देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों को भी लाभान्वित करने के लिए राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत की गई। जैसे-जैसे गोधन न्याय योजना आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे ही हम जैविक राज्य की दिशा में आगे बढ़ते जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सम्पन्नता केवल किसानों में नहीं बढ़ी है बल्कि व्यापार, व्यवसाय, और उद्योग भी बढ़े हैं। हमारा प्रयास सभी को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि रीपा की शुरुआत होने से प्रदेश के युवाओं महिलाओं को रोजगार मिलेगा। रीपा के माध्यम से परंपरागत उद्योगों का लाभ प्रदेश के युवाओं को मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों के तर्ज पर ग्रामीण युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सड़क, बिजली, पानी एवं भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। आज रीपा और गौठान के माध्यम से गोबर उत्पाद से लेकर गोबर पेंट बनाने का कार्य किया जा रहा है। जो बाजार से सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल है।
सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। भूपेश है तो भरोसा है, ये केवल किसानों का नारा नहीं है बल्कि सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ के पूरी जनता का नारा है। छत्तीसगढ़ को जैविक राज्य बनाना है। रासायनिक खादों के प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही हैं इसलिए जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पंचायत ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री श्री रवींद्र चौबे अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पिछले चार साल में 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों को दी गई है। देश में सबसे ज्यादा मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है। इस साल से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला अनूठा प्रयोग है रीपा

कोरबा जिले में 10 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) विकासखण्ड करतला के जमनीपाली एवं कोटमेर, कटघोरा के अरदा और रंजना, पोड़ी-उपरोड़ा के सेमरा और कापूबहरा, पाली के केराझरिया और नोनबिर्रा एवं विकासखण्ड कोरबा के पहंदा और चिर्रा का लोकार्पण किया गया। यहाँ 60 गतिविधियों को संचालन किया जाएगा। जिसमें 356 हितग्राही लाभान्वित होंगे। कापूबहरा में दोना पत्तल निर्माण, कपूर निर्माण, चाक, मसाला, पेपर बैग, चना मुर्रा, पोल्ट्री फीड, राइस मिल आदि गतिविधियों का संचालन रीपा के माध्यम से किया जा रहा है। कापूबहरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मोहित राम केरकेट्टा, विधायक पाली-तानाखार ने कहा कि महात्मा गाँधी जी का जो सपना था, उसे मुख्यमंत्री श्री बघेल साकार कर रहे हैं। रीपा से एक ही छत के नीचे गाँव की महिलाओं और युवाओं को रोजगार के साधन मिलने के साथ आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। यहाँ के उत्पादों से  कम कीमत में गुणवत्तामूलक सामग्री मिल पाएगी। कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर ने कहा कि रीपा से छत्तीसगढ़ की पहचान बढ़ने के साथ गांव के लोगों को अपने आसपास रोजगार मिलेगा। वे आर्थिक रूप से सक्षम बन पाएंगे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने रीपा के माध्यम से स्थापित प्रसंस्करण इकाइयों में गंभीरता से कार्य करते हुए योजना का लाभ उठाने कहा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में दो-दो रीपा संचालित किया जा रहा है, यह बहुत बड़ी योजना है। इससे महात्मा गांधी जी का ग्रामीण भारत का सपना साकार होगा। इससे ग्रामीण उद्यमियों, युवा, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, महिला स्व-सहायता समूह जुड़े हैं। स्थानीय बाजार की आवश्यकता के अनुसार गतिविधियों का चयन किया गया है। यह ग्रामीण क्षेत्र में उद्यामिता का विकास करने वाला एक अनूठा प्रयोग और महत्वाकांक्षी योजना होने के साथ बहुत लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ लाभान्वित करने वाला है। जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर ने रीपा अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों ने यहाँ रीपा अंतर्गत कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण और गतिविधियों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, डॉ शेख इश्तियाक,सदस्य मदरसा बोर्ड श्री हरीश परसाई सदस्य खाद्य आयोग, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पेन्द्रो, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular