Wednesday, November 5, 2025

              रायपुर में चोर बाप-बेटा गिरफ्तार: सुने मकान को बनाया था निशाना, साढ़े 8 लाख का समान जब्त, नगदी और जेवरात किए थे पार…

              रायपुर// राजधानी रायपुर में पुलिस ने बाप-बेटा समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने डीडी नगर क्षेत्र में सुनसान घर को अपना निशाना बनाया था। उन्होंने घर के मेन दरवाजे के ताले को तोड़कर चोरी की वारदात की। फिर घर से नगद और जेवरात समेत लाखों का सामान ले उड़े थे। जिसके बाद से डीडी नगर पुलिस लगातार इन चोरों की तलाश कर रही थी।

              घर के लोग गांव गये थे

              डीडी नगर इलाके के सेक्टर 4 के रहने वाले राकेशधर दीवान पूरे परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे। उन्होंने 25 फरवरी को घर में लगाया फिर निकल गए। पीड़ित के घर के ऊपर उनके बेटी और दामाद निवास करते है। 26 मार्च को जब उनके बेटी दामाद वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने पिता को दी। उन्होंने जब घर के अंदर जाकर देखा तो कमरों का भी ताला टूटा हुआ था। अंदर पड़ी आलमारी में सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में तत्काल पुलिस को सूचना दी।

              पुलिस को पुराने चोरों पर शक हुआ

              इस मामले की जांच के लिए पुलिस में सबसे पहले पुराने चोरों की लिस्ट की जांच की। चोरी के तरीके के आधार पर जेल से छूटे चोरों से पूछताछ की गई। जिसमें कुकुर बेड़ा निवासी सत्यम तिवारी का पता चला। पुलिस ने जब उससे वारदात के बारे में पूछा तो वह गोल गोल घुमाने लगा। उसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने इस चोरी के संबंध दो अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताया। रसपाल सिंह(48) और तीरथ सिंह(24) आपस में पिता पुत्र है। पुलिस ने चोरों के पास से करीब साढ़े 8 लाख रुपये के नगद समेत सामान जप्त कर लिये है। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।


                              Hot this week

                              KORBA : कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

                              सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों...

                              रायपुर : सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह

                              दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों से किया संवादरायपुर:...

                              रायपुर : जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 20 नवम्बर को अम्बिकापुर में होगा भव्य आयोजन

                              राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल मंत्री श्री नेताम ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories