Tuesday, September 16, 2025

कोरबा:: राखड़ से भरे ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर: हादसे में पत्नी की मौके पर मौत, पति को मामूली चोट; गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम…

रिसदी-झगरहा मुख्य मार्ग पर राखड़ से भरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। - Dainik Bhaskar

रिसदी-झगरहा मुख्य मार्ग पर राखड़ से भरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया।

कोरबा: कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति को मामूली चोट आई है। रिसदी-झगरहा मुख्य मार्ग पर राखड़ से भरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

मृत महिला के पति तेज कुमार लकड़ा ने बताया कि उसकी पत्नी का नाम एएन लकड़ा है, वो एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मी हैं। रिटायर होने के बाद श्वेता नर्सिंग होम के पास घर बनाया है, जहां वो पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। बुधवार को वे अपनी पत्नी के साथ किसी काम से नकटीखार गए हुए थे। वापस लौटते समय सामने से आज रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना के बाद शव को बीच सड़क पर रखकर रिसदी-झगरहा मुख्य मार्ग पर 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस और तहसीलदार ने लोगों को समझाने की कोशिश की। काफी देर के बाद पुलिस-प्रशासन के आश्वासन पर लोगों ने चक्काजाम खत्म किया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू किया जा सका।

लोगों ने सड़क हादसे के बाद मौके पर चक्काजाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की कतारें लग गईं।

लोगों ने सड़क हादसे के बाद मौके पर चक्काजाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की कतारें लग गईं।

पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं मामूली रूप से घायल पति को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई है। मौके पर रामपुर चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय, कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा, मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू और उनकी टीम पहुंची थी। चक्काजाम की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार सुरेश देवांगन ने बताया कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories