Monday, September 15, 2025

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पोषण पखवाड़ा रथ को दिखाई हरी झंडी…


जांजगीर/चांपा (BCC NEWS 24):- जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, जांजगीर के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है तथा जिले के समस्त परियोजना में पोषण पखवाड़ा का आयोजन 20 फरवरी से 3 अप्रैल तक किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में पोषण पखवाड़ा का आयोजन कर किशोरी बालिका, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं हेतु मिलेट्स (मोटे अनाज ज्वार बाजरा कोदो कुटकी) श्री अन्न जो आयरन का स्त्रोत है जो माता एवं बच्चे के बेहतर विकास में कारगर है के सबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान किया गया।


इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधानसभा एवं विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला श्री भगवानदास गढ़वाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य रोजगार गारंटी परिषद श्रीमती शेषराज हरवंश, सदस्य बाल संरक्षण आयोग श्रीमती पुष्पा पाटले, सदस्य, अनुसूचित जाति आयोग छ.ग. श्री रमेश पैगवार, सदस्य उर्दू अकादमी श्री गुलाबुद्दीन खान, सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड श्री हरप्रसाद साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, नैला मंडी अध्यक्ष श्री ब्यासनारायण कश्यप, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री दिनेश शर्मा, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, इंजीनियर रवि पांडेय, श्री गुलजार सिंह, महिला बाल विकास समिति श्रीमती कुसुम कमलकिशोर साव, इंजिनियर प्रदीप पाटले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories