Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़राज्य की प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने उत्कल दिवस के अवसर पर...

राज्य की प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने उत्कल दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन…

  • भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर की पूजा-अर्चना

रायपुर: राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन ने आज उत्कल दिवस के अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर, गायत्री नगर में श्री जगन्नाथ सेवा समिति तथा उत्कल सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रथम महिला श्रीमती हरिचंदन ने महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और उपस्थित जनों को उत्कल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री जगन्नाथ सेवा समिति के इस पुनीत पहल की सराहना भी की। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 स्वास्थ्य शिविर

उल्लेखनीय है कि उत्कल दिवस के अवसर पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। शिविर में प्रमुख रूप से स्त्री रोग, किडनी, मेडिसिन विभाग, दंत, अस्थि तथा नाक, कान, गला सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क परीक्षण व परामर्श देंगे। इस अवसर पर श्री जगन्नाथ सेवा समिति के श्री पुरंदर मिश्रा तथा उत्कल सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. के. के. भोई ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ज्यादा से ज्यादा लोगों से लाभ उठाने का अनुरोध किया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular