Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाजरूरतमंदों को राजस्व मंत्री के करकमलों से प्रदान की गई मोटराईज्ड ट्राईसायकिल...

जरूरतमंदों को राजस्व मंत्री के करकमलों से प्रदान की गई मोटराईज्ड ट्राईसायकिल…

ऽ मोटराईज्ड ट्राईसायकिल से शारीरिक रूप से निःशक्त व्यक्तियों को मिलेगी बहुत सुविधा।

कोरबा। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संक्षित कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा चार जरूरतमंदों को मोटराईज्ड ट्राईसायकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने उम्मीद जताई है कि जरूरतमंद हितग्राहियों के इससे बहुत बड़ी सहूलियत मिलेगी। जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए इन व्यक्तियों को अब किसी अन्य पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि मोटराईज्ड ट्राईसायकिल का प्रबंध कोरबा समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया था। इस सुविधा से वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहार निवासी दीपक सोनवानी, वार्ड क्रमांक 4 पुरानी बस्ती निवासी राजकुमार सोनी, वार्ड क्रमांक 46 अयोध्यापुरी निवासी संजय गुप्ता और वार्ड क्रमांक 3 राताखार निवासी दिलीप कुमार पटेल लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुन्दर सोनी, प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के प्रबंध कार्यकारिण सदस्य, बालकोनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, एफ.डी. मानिकपुरी, शैलेद्र सोमवंशी, बंटी शर्मा, सुरेश पटेल, सरवर खान, हलीम खान, आशीष राव, पीयूष पाण्डेय, प्रभात डडसेना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular