Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: कोरबा के नागरिक किसी भी सुविधाओं से वंचित न रहे यह...

KORBA: कोरबा के नागरिक किसी भी सुविधाओं से वंचित न रहे यह हमारी सोच – राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल

  • राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल और महापौर ने किया स्टेडियम-गुरुद्वारा रोड़ निर्माण कार्यों का शुभारंभ

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पंजीयन, पुनर्वास और स्टाम्प मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री जय सिंह अग्रवाल ने आज 295.84 लाख रुपए की लागत से सेंट्रल स्टोर से व्हाया स्टेडियम चौक-तुलसी नगर चौक तक बनने वाले बीटी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिक निगम अंतर्गत सभी सड़को को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इस सड़क को बेहतर बनाने के लिए राशि की स्वीकृति के साथ कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़के बेहतर आवागमन के साथ विकास की राह खोलती है और कोरबा के विकास में हर तरफ सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। हमारी सरकार की सोच है कि जिले के नागरिक किसी भी सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्हें बिजली,पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिले। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम उनके हर सुख-दुःख में साथ रहे।

प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर पहुँचे मुख्य अतिथि मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि शहर को भारी वाहन के जाल से मुक्त करने की दिशा में लगातार सड़को का निर्माण किया जा रहा है। ब्रहमपुर से दर्री डेम तक सड़क निर्माण की पहल की जा रही है। कुछ दिनों के भीतर स्वीकृति मिलने के बाद यातायात का दबाव और दुर्घटनाएं कम होगी। उन्होंने कहा कि कुसमुंडा मार्ग में चौड़ी सड़क,सर्वमंगला नहर मार्ग बनने से लोगों को आवागमन की बड़ी सुविधाएं मिलने लगी है। इसके अलावा शहर के चारों तरफ आवागमन को बेहतर बनाने सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कई सड़के बन गई है और कुछ मार्गो का काम अंतिम चरण में है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा में सड़क से जुड़ी समस्याएं खत्म होने के साथ ही पानी और बिजली की समस्या भी लगभग दूर हो गयी है। इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने स्वामी आत्मानन्द स्कूल, हमर क्लीनिक और मेडिकल कॉलेज खोली गई है। अंग्रेजी माध्यम कॉलेज और बचे हुए वार्डो में भी हमर क्लीनिक खोलने के साथ डॉक्टर और स्टाफ भी उपलब्ध कराये जाएंगे। इससे इस क्षेत्र में रहने वाले सभी गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समस्या को भी दूर किया जा रहा है और कोई भी गली कच्ची न रहे इसके लिए हर जगह कार्य कराए जा रहे हैं। मंत्री श्री अग्रवाल ने सेंट्रल स्टोर से गुरुद्वारा, स्टेडियम चौक की सड़क बनने से लोगों को इसका लाभ मिलने की बात कही। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन और राजस्व मंत्री के सहयोग से जिले का विकास हो रहा है। नगर पालिक निगम के हर वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कोरोना काल के पश्चात विकास की रफ्तार भी बढ़ी है। कार्यक्रम को क्षेत्र पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया, आरती विकास अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर निगम सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य श्रीमती सपना चौहान, श्री संतोष राठौर,श्री आरिफ खान,रजनीश निसाद,गोपाल अग्रवाल, ममता अग्रवाल, गीता सोनी,रवि चंदेल, श्री मुकेश राठौर, गुरुद्वारा कमेटी के श्री अमृत सिंह, सुखविंदर सिंह, जगदेव धंजल, मुकेश गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और आमनगरिक तथा निगम के अधिकारी उपस्थित थे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular