- स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी और कचरा देख नाराजगी जताई
रायपुर: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार चिरमिरी का रात्रि कालीन आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला वार्ड, पुरुष वार्ड बरामदे में दवाई, उपकरण आदि बिखरे रहने, प्रयोगशाला कक्ष के सामने कचड़े को सफाई नहीं कराने पर कलेक्टर द्वारा गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दूरभाष पर दिए। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त श्री विजेंद्र सिंह को प्रयोगशाला के बाहर मेन रोड पर नाली से निकाले गए कचरे को तत्काल उठाने के निर्देश दिए। मौके पर बड़ी बाजार के वार्ड पार्षद उपस्थित थे। रात्रि कालीन ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स, ड्रेसर आदि के उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों और उनके साथ आए उनके परिजनों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधा, भोजन उपलब्धता की जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों में ज्यादातर मरीज बुखार, टाइफाइड, उल्टी दस्त से पीड़ित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती सभी मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश रात्रि कालीन ड्यूटी पर उपस्थित को दिए गए।