Friday, August 22, 2025

युवती की लाश के साथ पकड़ाया युवक… सिर और हाथ पर गहरे चोट के निशान; हाथों और पैरों में रस्सी बंधी हुई मिली, हत्या के बाद एक ही कमरे में रह रहा था आरोपी, गिरफ्तार

RAIPUR: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवती की हत्या कर आरोपी युवक उसकी लाश के साथ रह रहा था। मृत युवती की लाश के साथ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक मकान में बसंती यादव नाम की युवती की लाश मिली है। वो महासमुंद की रहने वाली थी, जिसकी उम्र 30 वर्ष थी। युवती के सिर और हाथ पर गहरे चोट के निशान हैं। पुलिस ने जब लाश बरामद की, तो उसके हाथों और पैरों में रस्सी बंधी हुई मिली। पुलिस ने मौके से गोपी निषाद नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के बीच क्या रिश्ता था, ये पति-पत्नी थे या फिर प्रेमी-प्रेमिका और क्या लिव इन रिलेशनशिप में ये साथ रह रहे थे, इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कमरे में मिली युवती की लाश, उसके हाथों और पैरों में रस्सी बंधी हुई मिली।

कमरे में मिली युवती की लाश, उसके हाथों और पैरों में रस्सी बंधी हुई मिली।

पुलिस ने बताया कि युवती की मौत 2 दिन पहले हो चुकी है। आरोपी युवक ने युवती की हत्या की है। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं युवती के परिजनों को भी सूचना दी गई। उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories