Wednesday, October 8, 2025

1 लाख 72 हजार के नकली नोट बरामद… 2 आरोपी गिरफ्तार, नकली नोट छापने वाली कलर प्रिंटर, पेपर कटर मशीन समेत अन्य सामान जब्त

जांजगीर-चांपा: जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में नकली नोट के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 72 हजार 500 रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं। साथ ही नकली नोट छापने वाली कलर प्रिंटर, पेपर कटर मशीन, मोबाइल और मोटर साइकिल भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

थाना प्रभारी सनत मांत्रे ने बताया कि सूचना मिली थी कि भिलौनी गांव का युवक वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर (38 वर्ष) मजदूर है, वो मेऊंभाठा के बस स्टैंड के पास नकली नोट लेकर बाजार में खपाने के लिए घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर युवक वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर को 500- 500 रुपए के 14 हजार नकली नोट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे मोबाइल और बाइक भी जब्त कर लिया।

नकली नोट छापने वाली कलर प्रिंटर, पेपर कटर मशीन, मोबाइल भी जब्त।

नकली नोट छापने वाली कलर प्रिंटर, पेपर कटर मशीन, मोबाइल भी जब्त।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डोंगाकोहरौद गांव में रहने वाले दोस्त रामसागर बंजारे (26 वर्ष) के साथ वो अपने घर भिलौनी गांव में 500 रुपए के नकली नोट छापते थे और फिर बाजार में खपाते थे। पुलिस ने रामसागर बंजारे को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि जब दोनों में से किसी एक का परिवार घर में नहीं रहता था, तब वे नकली नोट छापने का काम करते थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक भी जब्त की।

पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक भी जब्त की।

आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर के पास से 500- 500 रुपए के 249 नकली नोट कुल 1 लाख 24 हजार 500 रुपए और रामसागर बंजारे के पास से 96 नकली नोट कुल 48 हजार रुपए को बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 500 के 345 नकली नोट जब्त किए हैं। इस तरह से पुलिस ने 1 लाख 72 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही मोटरसाइकिल, मोबाइल कलर प्रिंटर, पेपर कटर को जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 क, ख, ग और 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ‘पापा, मैं ठीक हो गई’ – दिल की बीमारी से ठीक होकर घर लौट रही है मासूम शांभवी

                                    स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भोपालपटनम से...

                                    रायपुर : कोड़पाली एवं लारा जलाशय के कार्यों के लिए 3.26 करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले...

                                    रायपुर : डॉ. एस. के. वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

                                    रायपुर: कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेली को बागवानी के क्षेत्र...

                                    रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7.20 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बालोद जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories