Friday, August 22, 2025

कलेक्टर ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा…

  • मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम 17 अप्रैल को उत्तर रायपुर विधानसभा में  प्रस्तावित

रायपुर: कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।डाॅ भुरे ने विभागीय अधिकारियों से कहा की विभागीय अधिकारी हमेशा समन्वय बनाकर काम करें तथा शासन के दिए हुए लक्ष्य को समय पर पूरा कर हितग्राहियों  को लाभ प्रदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने  बताया की 17 अप्रैल को उत्तर रायपुर विधानसभा ,19 अप्रैल को पश्चिम रायपुर विधानसभा ,23अप्रैल को दक्षिण रायपुर विधानसभा तथा 25 अप्रैल को ग्रामीण रायपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। इसके लिए उन्होंने उत्तर एवं दक्षिण रायपुर विधानसभा हेतु अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर, पश्चिम विधानसभा हेतु अपर कलेक्टर श्री बी सी साहू एवं ग्रामीण रायपुर विधानसभा हेतु अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी,सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाटा, अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन.आर.साहू, अपर कलेक्टर श्री बी.बी.पंचभाई, श्री गजेन्द्र ठाकुर एवं श्री बी.सी.साहू, सभी एस.डी.एम तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर डॉ भुरे ने जन चौपाल  और लोकसेवा गांरटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किए

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से गोबर खरीदी , वर्मी  कंपोस्ट उत्पादन तथा विक्रय हेतु  शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने  के निर्देश दिए । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से सभी स्कूलों का मरम्मत समय सीमा में करवाने, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश, शिक्षकों की नियुक्ति, स्कूलों की साफ-सफाई, निजी स्कूलो में फीस वृद्धि के संबंध में  स्कूल संचालकों की  बैठक लेने आदि के संबंध में उन्हें निर्देशित किया।अधिकारियों कलेक्टर ने जिले में अवैध निर्माण के नियमतिकरण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को  दिए।



                          Hot this week

                          KORBA : उद्योग मंत्री ने स्लम बस्ती को दी 55 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

                          स्लम बस्ती श्रमनगर प्रगतिनगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में...

                          Related Articles

                          Popular Categories