Friday, August 22, 2025

कस्टम मिलिंग के लिए लगभग शत्-प्रतिशत धान का उठाव…

  • एफ.सी.आई. और नॉन में अब तक 47.10 लाख मीट्रिक टन चावल जमा

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की कुशल प्रबंधन के कारण प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई धान का कस्टम मिलिंग के लिए शत्-प्रतिशत उठाव हो चुका है। मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग कर केंद्रीय पूल में चावल जमा कराने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। अब तक केंद्र्रीय पूल (एफ.सी.आई. और नॉन) में 47.10 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करा दिया गया है। इसमें भारतीय खाद्य निगम में 28.41 लाख मीट्रिक टन चावल और नागरिक आपूर्ति निगम में 18.69 लाख मीट्रिक टन चावल शामिल है।  गौरतलब है कि राज्य सरकार इस खरीफ सीजन में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर  रिकार्ड 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की सफलतापूर्वक खरीदी की है। किसानों को धान खरीदी के एवज में 22 हजार 67 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : राजभवन परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों ने की साफ-सफाई

                          रायपुर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह...

                          Related Articles

                          Popular Categories