Thursday, September 18, 2025

माखन को मिला श्रमिक सियान योजना का सहारा…

  • वृद्ध श्रमिकों को मिल रही एकमुश्त आर्थिक सहायता

धमतरी: मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना से वृद्ध मजदूरों को विशेष लाभ मिल रहा है। जिले के धमतरी विकासखण्ड के ग्राम भटगांव निवासी श्रमिक श्री माखनलाल साहू के खाते में हाल ही में 10 हजार रूपए जमा हुए। यह राशि उनके बुढ़ापे का सहारा बन गई है। मजदूर श्री साहू ने कहा- हम जैसे दिहाड़ी मजदूरों के खाते में दस हजार की राशि का एकमुश्त जमा होना बड़ी बात है। जरूरी खर्चां के लिए अब ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ेगी।‘ श्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया निचले स्तर के लोगों के विकास की सकारात्मक सोच रखते हैं जिसका यह श्रेष्ठ उदाहरण है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना का शुभारम्भ गत वर्ष 2022 में मजदूर दिवस के अवसर पर एक मई को हुआ, जिसके तहत भवन और अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत संगठित श्रमिकों को 10 हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदाय की जाती है। इसके लिए पंजीकृत श्रमिक की आयु 59 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसे न्यूनतम तीन वर्ष से निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में यह राशि बढ़कर 20 हजार रूपए हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories