Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़तारा देवी जैन को राजस्व विभाग का नहीं काटने पड़े चक्कर आसानी...

तारा देवी जैन को राजस्व विभाग का नहीं काटने पड़े चक्कर आसानी से बन गए भूमि स्वामी…

  • भू-स्वामी का पट्टा पाकर तारा देवी हुई खुश मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
  • 4 लाख 82 हजार 668 रुपए राशि जमा किया गया

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से जिले के पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी का पट्टा बनाकर दिया जा रहा है। लाभान्वित हितग्राही जशपुर सरनाटोली सन्ना रोड़ निवासी श्रीमती तारादेवी जैन को छत्तीसगढ़ शासन की योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग में आवेदन देने के पश्चात् उन्हें राजस्व विभाग के चक्कर काटने नहीं पड़े। उनका आसानी से भूमी स्वामी हक का पट्टा बनाकर दे दिया गया।

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनको उनके जमीन का मालिकाना हक मिल गया है और अपने आने वाली पीड़ी के लिए भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। परिवार को भी अब दौड़ भाग करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की योजना की सराहाना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है। जशपुर एसडीएम सुश्री श्यामा पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत संचालित नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन तथा अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के निर्धारण के तहत् भूमि स्वामी तारा देवी को प्लाट नं. 297/1 और 1300 वर्ग फीट भूमि स्वामी हक का पट्टा दिया गया है। उन्होंने व्यवस्थापन 152 प्रतिशत के तहत 4 लाख 82 हजार 668 रु. राशि जमा किया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular