Friday, August 22, 2025

कोरबा: चॉइस सेंटर की आड़ में ट्रेन टिकट का गोरखधंधा… 36 हजार का 28 रेल टिकट जब्त, आरोपी को किया गया गिरफ्तार

कोरबा: जिले में गर्मियों की छुट्टी और शादी का सीजन देखते हुए लोग अभी से ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन करवाकर रख रहे हैं, ताकि यात्रा में कोई दिक्कत न हो। इधर टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार को IRCTC की व्यक्तिगत ID का दुरुपयोग कर लोगों से अवैध वसूली के मामले में RPF ने कार्रवाई करते हुए 36 हजार रुपए का रेल टिकट जब्त किया है।

कुसमुंडा थाना क्षेत्र के कुचैन गांव में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीम ने एक सूचना पत्र इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी राधेश्याम मेहता चॉइस सेंटर का संचालन करता है। चॉइस सेंटर की आड़ में वो अवैध रूप से E rail ticket बनाने का काम करता था। इसके एवज में आरोपी लोगों से मनमानी रकम वसूल कर रहा था। इसकी सूचना RPF को मिली थी।

RPF ने आरोपी पर कार्रवाई की।

RPF ने आरोपी पर कार्रवाई की।

सब इंस्पेक्टर आरपीएफ रधुनाथ चंद्रा ने बताया कि राधेश्याम मेहता चॉइस सेंटर की आड़ में अवैध रूप से रेलवे टिकट पर्सनल आईडी से बना रहा था। इसकी सूचना मिलने पर राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से कंप्यूटर सिस्टम, मोबाइल और 28 रेलवे टिकट जिसकी कीमत 36 हजार रुपए है, उसे जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लोगों से मनमानी कीमत वसूल रहा था आरोपी।

लोगों से मनमानी कीमत वसूल रहा था आरोपी।

सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा के लिए रेलवे के द्वारा आरक्षित टिकट का विकल्प लोगों को दिया गया है। रेलवे के काउंटर के साथ-साथ अधिकृत एजेंट से लोगों को सुविधा प्राप्त हो रही है, इसके अलावा आईआरसीटीसी का भी विकल्प लोगों को मिला हुआ है। इसके बावजूद लोग इस तरह के लोगों के झांसे में आ रहे हैं। इसे लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories