Thursday, October 9, 2025

सरकारी स्कूल के टीचर के घर चोरी… सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों समेत 2 लाख रुपए पार

जांजगीर-चांपा: जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोड़कर गहने और नगद मिलाकर कुल 2 लाख रुपए की चोरी हो गई। वार्ड नंबर 18 में रहने वाली सरकारी स्कूल की शिक्षिका के घर में चोरी हुई है। मामले की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मकान मालकिन प्रियंका साहू ने बताया कि वह बुधवार की सुबह 7.30 बजे घर के मेन गेट का ताला बंद कर शासकीय प्राथमिक शाला अवरीद में पढ़ाने चली गई थी। जब वह स्कूल से दोपहर 12.30 बजे के करीब घर पहुंची, तो मेन गेट में लगा ताला सही-सलामत था, लेकिन दरवाजे पर लगी कुंडी टूटी हुई थी। जब घर के अंदर पहुंची, तो बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। चोर भी घर के अंदर ही था। जब मोहल्ले वालों को बताने गई, तब आरोपी पीछे के दरवाजे से भाग निकला।

अलमारी खुली हुई मिली, गहने और नगद गायब।

अलमारी खुली हुई मिली, गहने और नगद गायब।

शिक्षिका ने बताया कि मोहल्ले वालों के साथ अब वो घर के अंदर गई और बेडरूम में जाकर देखा, तो अलमारी खुली हुई मिली। अलमारी में रखे लगभग 2 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 1 हजार कैश गायब मिले। प्रियंका साहू ने बताया कि वह घर में अकेली रहती है।

घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ।

घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ।

सिटी कोतवाली जांजगीर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1194.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1194.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories