Friday, September 19, 2025

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा… मैकेनिक की मौत, जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृत युवक की शिनाख्त राकेश सोनवाने के रूप में हुई है। जो वाहन रिपेयरिंग का काम करता था। मृतक के शव को अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।

सड़क पर पड़ा शव।

सड़क पर पड़ा शव।

जानकारी के मुताबिक, एक यात्री बस गीदम से बीजापुर की तरफ जा ही थी। इसी बीच विपरीत दिशा से बाइक सवार युवक राकेश आ रहा था। वहीं मनवा ढाबा के पास टर्निंग में बाइक और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक बाइक समेत बस के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसी बस से हुआ हादसा।

इसी बस से हुआ हादसा।

वहीं, लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मर्च्युरी में शव रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने बस चालक को पकड़कर थाना लाता है। इधर, पुलिस अफसरों का कहना है कि, मामले के संबंध में अभी FIR लिखी जा रही है। जिसके बाद अन्य जानकारी दी जाएगी।

इसी बाइक पर सवार था युवक।

इसी बाइक पर सवार था युवक।

इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे दरअसल, बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे में इससे भी सड़क हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी 2 बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हुई थी। जिसमें एक की मौत और दूसरा घायल हुआ था। इसके अलावा तुमनार गांव से पहले एक बोलेरो वाहन खाई में गिरी थी। इस हादसे में भी लगभग 2 से 3 लोगों की मौत हुई थी। कुछ लोग घायल भी हुए थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा निलंबित

                                    निःशुल्क गणवेश वितरण में अनियमितता पर हुई कार्रवाईरायपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज...

                                    रायपुर : गन्ना कृषकों को 23.29 करोड़ रुपए का भुगतान

                                    रायपुर: सूरजपुर जिले के गन्ना उत्पादकों को पेराई सीजन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories