Monday, August 25, 2025

थाने के पास खड़ी गाड़ियों में लगी आग… कई वाहन जलकर खाक, करीब 2 घंटे में आग पर पाया काबू; दूर तक दिखा धुएं का गुबार

RAIPUR: रायपुर में रविवार तड़के पुलिस थाने के पास खड़ी कई बाइकों में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग किसने लगाया या फिर किन कारणों से लगी है, अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मामला रायपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना परिसर का है। सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

आग पर काबू पाने तक कई वाहन जलकर नष्ट हो गए हैं।

आग पर काबू पाने तक कई वाहन जलकर नष्ट हो गए हैं।

खबर है कि, जिस वक्त रेस्क्यू का काम चल रहा था बिजली विभाग ने इलाके की बिजली नहीं काटी, जोखिम के बावजूद दमकल की टीम आग बुझाने के काम में लगी रही। जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी।

सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी है। पुलिसकर्मियों का परिवार यहां रहता है। हादसे में फिलहाल किसी को चोट आने की खबर नहीं है।



                          Hot this week

                          रायपुर : ड्रोन तकनीक से किया जा रहा है, नैनो यूरिया का छिड़काव

                          रायपुर: प्रदेश में किसान खेती-किसानी में नई तकनीकों को...

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 815.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 815.1...

                          रायपुर : अंधेरे से उजाले की ओर : लामपहाड़ में शिक्षा की नई भोर

                          रायपुर: विकास की मुख्यधारा से वर्षों तक वंचित रहा...

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : महिला सम्मेलन एवं तीजा-पोरा महोत्सव का भव्य आयोजन

                          पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रही तीजा-पोरा की धूममुख्यमंत्री...

                          Related Articles

                          Popular Categories