धमतरी: जिले के कुरूद-मेघा स्टेट हाईवे पर उमरदा के पास हाईवा ने बाइक चालक सब्जी विक्रेता को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के बीचों-बीच बैलगाड़ी रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम से महानदी पर बने 1 किमी लंबे पुल सहित सड़क पर 2 किमी तक वाहनों की कतार लगी रही। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मेघा निवासी सब्जी विक्रेता जितेंद्र निषाद (24 वर्ष) शनिवार को कुरूद से सब्जी खरीदकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। कुरूद-मेघा सड़क पर उमरदा-गाड़ाडीह के पास अज्ञात हाईवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं हाईवा चालक मौके से फरार हो गया।
चक्काजाम के कारण कुरूद-मेघा मार्ग पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
इधर हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने सड़क पर बैलगाड़ी रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मेघा से कुरूद आने-जाने का प्रमुख रास्ता होने के कारण गाड़ियां वहीं फंस गई। यात्री बस से लेकर दोपहिया वाहन करीब 4-5 घंटे तक फंसे रहे। आक्रोशित गांववालों ने दोपहिया वाहन को भी रास्ता नहीं दिया। इधर सूचना मिलने पर कुरूद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
सड़क हादसे के बाद लोगों ने बैलगाड़ी रखकर रोड जाम कर दिया।
अफसरों की समझाइश पर शांत हुआ मामला
वहीं चक्काजाम की सूचना के बाद नायब तहसीलदार चंद्रा कुमार, कुरूद एसडीओपी कृष्णकुमार पटेल, मगरलोड टीआई राजेश जगत सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश शुरू की गई। लगातार अफसरों ने ग्रामीणों से बात की। कई घंटे तक समझाने के बाद गांववालों ने चक्काजाम खत्म किया, जिसके बाद यातायात को फिर से बहाल किया गया। सड़क पर लगे 2 किलोमीटर लंबे जाम को खत्म करने में पुलिस के पसीने छूट गए। लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।
सड़क पर लगे 2 किलोमीटर लंबे जाम को खत्म करने में पुलिस के पसीने छूट गए।
स्पीड ब्रेकर पर रेडियम, लाइट और वाहनों की तेज रफ्तार रोकने की मांग
लगातार सड़क दुर्घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों ने 3 मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने, उमरदा चौक के पास बने स्पीड ब्रेकर पर रेडियम लगाने, सड़क पर लाइट लगाने, बेकाबू वाहनों की रफ्तार को रोकने और गति सूचक बोर्ड लगाने की मांग रखी है। चेतावनी है कि अगर हफ्तेभर के अंदर में समस्या दूर नहीं होगी, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस
एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि आरोपी चालक हाईवा समेत फरार है, जिस पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।