Saturday, July 12, 2025

रिटायर्ड RTO ऑफिसर के घर से 15 लाख की चोरी… रायपुर में केयरटेकर सोता रहा गया; 60 तोला गहने और कैश ले उड़े चोर

RAIPUR: रायपुर में चोरी की घटना लगातार बढ़ते जा रही है। इस बार चोरों ने खम्हारडीह थाने से डेढ़ किलोमीटर दूर गीतांजलि नगर के रहने वाले रिटायर्ड RTO अफसर के घर चोरी की है। पीड़ित अपने परिवार के साथ रमजान में नमाज पढ़ने पैतृक गांव कवर्धा गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर के अंदर से 60 तोला गहने और कैश पार कर दिेए हैं।

हैरानी की बात यह है कि घर की सुरक्षा में पीड़ित ने एक केयरटेकर भी रखा हुआ है, जो घटना के वक्त अपनी पत्नी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। अगले दिन सुबह उठने पर उसे इस चोरी की घटना का पता चला है।

खम्हारडीह थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर गीतांजलि नगर में घटना घटी है।

खम्हारडीह थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर गीतांजलि नगर में घटना घटी है।

इस मामले में पीड़ित अब्दुल गनी खान ने पुलिस को बताया कि वह परिवहन विभाग से रिटायर्ड हुए हैं। 13 अप्रैल की दोपहर 3 बजे के करीब अपनी बेटी गुरनाज के साथ वो अपने गांव रेंगाखार कवर्धा गए हुए थे। यहां वे रमजान के महीने में रोजा पढ़ने के लिए जाते हैं। तभी 15 अप्रैल की सुबह 7:30 बजे के करीब घर का केयरटेकर सुशील सोनानी का फोन आया। सुशील ने ही घटना की जानकारी दी है।

छत के रास्ते घुसे चोर

इसके बाद हम मौके पर पहुंचे। तब देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे गहने और कैश गायब थे। उन्होंने यह भी बताया कि छत की तरफ लगे दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। ऐसे में चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे। चोरों ने अलमारी को तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है।

अब्दुल गनी खान

अब्दुल गनी खान

ये गहने हुए पार

अब्दुल ने बताया कि उसकी बेटी के कमरे के अलमारी में सोने की चंदन हार, एक सोने की चैन, एक सोने की हार, चार नग सोने की चूड़ी, 7 नग हीरे लगी हुई सोने की अंगूठी, 3 सोने का प्लेटिनम लगी हुई अंगूठी, 3 जोड़ी कान के प्लेटिनम टॉप्स और 16 जोड़ी कान में डायमंड लगे सोने का टॉप्स समेत 2 लाख रुपए नगद की चोरी हुई है।

9 साल से काम पर रखा हुआ था

अब्दुल ने बताया कि पिछले 9 साल से सुशील सोनानी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ऊपर के कमरे में रहता है। वे लोग घर की चौकीदारी समेत अंदर के सारे काम काज करते हैं। इसके अलावा अन्य घरेलू काम के लिए एक अलग कामवाली बाई भी आती है। इस पूरे मामले में पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने डॉ सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले में...

                              रायपुर : राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में दिखा दूरदर्शी नेतृत्व और विकास का एजेंडा

                              रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने रायपुर में भव्य “राइजिंग छत्तीसगढ़” कॉन्क्लेव...

                              रायपुर : नई बिजली दरें संतुलित, ग्रामीण-आदिवासी, सभी के लिए हितकारी तथा विकासपरक

                              छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img