Wednesday, September 17, 2025

मुख्यमंत्री के मंशानुरूप बालोद जिला सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत 16 दिवसों में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने वाला राज्य का पहला जिला बना…

  • कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन तथा अधिकारी कर्मचारियों एवं प्रगणकों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप जिले को मिला यह महत्वपूर्ण उपलब्धि
  • कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

बालोद: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप राज्य शासन के विशेष  प्राथमिकता वाले सामाजिक ,आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत राज्य के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 16 दिनों की अवधि में शत प्रतिशत पूरा करने वाला बालोद जिला राज्य का पहला जिला बन गया है।

कलेक्टर श्री कुलदीप  शर्मा के दिशा निर्देश एवं  सतत मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमन्त ठाकुर जिले सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा इस कार्य में लगे सभी अधिकारी ,कर्मचारियों के  फील्ड में उपस्थित रहकर कार्य की सतत मॉनिटरिंग के साथ साथ  प्रगणकों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप  बालोद जिला मात्र 16 दिनों की अवधि में राज्य के द्वारा दिये गए 1 लाख 62 हजार के लक्ष्य को शत प्रतिशत  पूरा  करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है।

कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने इस कार्य में लगे जिले सभी अधिकारी कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं निरंतर सजग रहकर  पूरे मुस्तैदी से किए गए कार्य के फलस्वरूप जिले को मिले इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सरहना व्यक्त की है।श्री शर्मा ने सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को  राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण कार्य को  करते हुए पूरी प्रतिबद्धता व सजग एवं सक्रियता के साथ कार्य करते हुए पूरे राज्य में सर्वप्रथम लक्ष्य को पूरा करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories