Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़भेंट-मुलाकात रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र: युवाओं को रोजगार दिलाने आईटीआई का होगा...

भेंट-मुलाकात रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र: युवाओं को रोजगार दिलाने आईटीआई का होगा उन्नयन – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • आईटीआई के उन्नयन के लिए बजट में 1200 करोड़ रूपये का प्रावधान
  • अवंति बाई वार्ड के शासकीय स्कूल को स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में उन्नयन करने की घोषणा
  • 50 वर्ष पुराने जवाहर-गांधी उद्यान का होगा सौंदर्यीकरण
  • मुख्यमंत्री पंडरी में शहरवासियों से हुए रू-ब-रू, सुनी समस्याएं

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि युवाओं के रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में आईटीआई के उन्नयन हेतु 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इससे आईटीआई में रोजगार परक नये कोर्स का संचालन किया जाएगा। जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकें। इसी तरह रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों के भी शहरी इंडस्ट्रीयल पार्क प्रारंभ किए जाएंगे। श्री बघेल आज रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के नगरवासियों से भेंट-मुलाकात में रूबरू होने के बाद संबोधित कर रहे थे।

रायपुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई में बेहतर अवसर दिलाने के लिए नये-नये मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किये जा रहेे हैं। हाल में ही चार नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। इसे मिलाकर अब 14 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। जिला अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ 82 लाख लोगों को मिल चुका है।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, नगर निगम महापौर श्री एज़ाज़ ढेबर, नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रायपुर

मुख्यमंत्री की घोषणाएं –
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में त्रिमूर्तिनगर वीरांगना अवंति बाई वार्ड की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में उन्नयन करने और गंगानगर कुष्ठ बस्ती का जीर्णाेद्धार कराने की घोषणा की। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री वार्ड राजातालाब के अरमान नाले को कवर्ड कराने, कालीमाता वार्ड में राजीव नगर नाले का निर्माण और 50 वर्ष पुराने जवाहर-गांधी उद्यान का सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 में भावना नगर में यश मेन्स सैलून से चिल्फी हाईट्स तक, माँ दुर्गा ड्राईक्लीनर से सांई सिमरन सिटी तक, भावना नगर में राठौर कॉलोनी में श्रीरामनगर फेस 1 की गली नंबर 01, 02, 03, 04, 05, 06 में डामरीकरण कराने की स्वीकृति दी। इसी प्रकार वार्ड 33 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में-कविता नगर में नेताजी होटल से उप मुख्य लेबर कमिश्नर ऑफिस और एस्थेटिक इंस्टिट्यूट तक-भारत माता चौक से पाणीग्रही के घर तक, – गीतांजली नगर में काशी अपार्टमेंट मार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों का डामरीकरण कराने की घोषणा की।

मकान का सपना पूरा हुआ
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से चर्चा के दौरान श्रीमती सुषमा यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत उन्हें लाभ मिला है। अपनी झोपड़पट्टी को पक्का मकान बनाने का सपना देख रहे थे, वह पूरा हो गया है। श्रीमती सुषमा यादव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

नर्सिंग की पढ़ाई के लिए डेढ़ लाख रूपये स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने कुमारी ज्योति साहू को बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई के फीस के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए प्रदान करने की स्वीकृति दी।

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से चर्चा
मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से भी रू-ब-रू हुए। बच्चों से बातचीत की। बीपी पुजारी अंग्रेजी माध्यम की छात्रा एलिसा मसीह ने बताया कि मैं छठवीं कक्षा में थी तो पिता जी का देहांत हो गया था। घर की परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी। किन्तु राज्य सरकार की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत मुझे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला मिला। एलिसा ने मुख्यमंत्री को बेहतर शिक्षा की सुविधा दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। अर्पिता गुप्ता ने बताया कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लाईब्रेरी, लैब, खेल मैदान आदि की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी टीचर सपोर्टिव हैं और अच्छे ढ़ंग से पढ़ाते हैं।

अब रस्सी कूद भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में
रितिक वर्मा में रस्सी कुद खेल को भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल करने का मुख्यमंत्री से अपील की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रस्सी कुद खेल को भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए रस्सी कूद खेल को भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल करने अधिकारियों ने निर्देश किया।

आसानी से हो रहा मकान नियमितिकरण
भेंट-मुलाकात के दौरान श्री मनोज राठी ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार की नवीन मकान नियमितिकरण योजना के तहत् हाल में ही आवेदन किया और तुरंत नियमितिकरण के लिए पास हो गया। श्री रामचंद्र लालवानी ने बताया कि शासन की शुरू की गई नियमितिकरण योजना काफी अच्छी है। इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।

कैंसर के इलाज के लिए मिले 5.5 लाख रुपए
भेंट-मुलाकात के दौरान श्री देवानन्द साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से पत्नी को हुए ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए शासन द्वारा 5.5 लाख रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular