Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबादंतेवाड़ा में मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल... टेक्निकल फॉल्ट के चलते हुआ...

दंतेवाड़ा में मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल… टेक्निकल फॉल्ट के चलते हुआ हादसा, कई घंटे मार्ग रहा बाधित, विशाखापट्टनम से किरंदुल जा रही थी मालगाड़ी

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे लाइन पर देर रात रक मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबियों की वजह से हादसा हुआ है। कई घंटे मार्ग बाधित रहा। हालांकि, देर रात रेलवे के कर्मचारी वैगन को पटरियों पर लाने का प्रयास करते रहे। अब मार्ग बहाल हो गया है। मामला दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एक खाली मालगाड़ी विशाखापट्टनम से किरंदुल जा रही थी। इसी बीच दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच भांसी रेलवे स्टेशन से 1 किमी आगे किरंदुल की तरफ पोल क्रमांक 425(14) के पास मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए। मालगाड़ी डिरेल हो गई। लोको पायलट ने इसकी जानकारी फौरन रेलवे के अफसरों को दी गई। जिसके बाद दंतेवाड़ा पुलिस, रेलवे के कर्मचारी सभी मौके पर पहुंचे।

खाली माल गाड़ी डिरेल हुई है।

खाली माल गाड़ी डिरेल हुई है।

प्रारंभिक तौर पर पहले नक्सली घटना को अंजाम दिए हैं बात सामने आ रही थी। लेकिन, जांच में पता चला कि तकनीकी खराबियों की वजह से हादसा हुआ है। सोमवार की रात कई घंटे तक मार्ग बाधित रहा। हालांकि, रातभर कड़ी मेहनत के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने डिरेल डिब्बों को पटरी पर ला दिया। मार्ग बहाल हो गया है।

नक्सली भी कर चुके हैं वारदात

दरअसल, भांसी थाना इलाके में जिस जगह पर मालगाड़ी डिरेल हुई है वह नक्सलियों का इलाका है। बासनपुर और झिरका के जंगलों में नक्सलियों ने कई बार पटरियां उखाड़ी हैं। जिससे मालगाड़ी समेत पैसेंजर ट्रेन डिटेल हुई हैं। ऐसे में रेलवे के अफसरों का सख्त निर्देश भी होता है कि पायलट किरंदुल से दंतेवाड़ा के बीच बासनपुर झिरका के जंगलों में माल गाड़ियों को काफी धीमी गति से चलाएं। जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो पाए।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular