Tuesday, September 16, 2025

सड़क हादसे में महिला की मौत, फिर हंगामा… लोगों ने सड़क किया जाम; हाईवा ने मारी थी बाइक सवारों को टक्कर, 2 घायल

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग घायल हुए हैं। यहां हाईवा ने बाइक सवारों को टक्कर मारी थी। जिसके चलते महिला की जान गई है। घटना के बाद लोगों ने हंगामा भी किया है और सड़क जाम कर दिया। हादसा खमरिया थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा जिले के अचानकपुर की रहने वाली चमेली बाई(35) एक अन्य महिला और पुरुष के साथ रायपुर से वापस कवर्धा लौट रही थी। ये सभी अभी बरगा गांव के पास पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया है।

मुरूम लोडकर जा रहा था

बताया जा रहा है कि हाईवा वाहन दर्री गांव से मुरूम लोडकर बरगा जा रहा था। वहां उसे नहर लाइनिंग के काम के लिए मुरूम को खाली करना था। मगर रास्ते में गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हुई थी। जबकि 2 लोग घायल हुए हैं।

2 घंटे तक लगा रहा जाम

घटना के बाद तुरंत ही आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। इसके बाद लोगों ने देवरबीजा-थानखमरिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते रास्ते में 2 घंटे तक जाम लगा रहा।

एक लाख रुपए देने का आश्वासन

मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। मगर वे लोग नहीं माने। फिर नहर लाइनिंग के काम में लगे ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया। जिसने एक लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जाम समाप्त हुआ, तब भेजा अस्पताल

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। चक्काजाम समाप्त होने के बाद ही घायलों को अस्पताल भेजा गया है। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। इनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories