Monday, August 25, 2025

बीच सड़क में गड्ढे के चलते गिरा डेयरी संचालक, मौत… PWD ने बिना सुरक्षा के खुला छोड़ दिया था; जिम्मेदारों की लापरवाही से गई जान

BILASPUR: बिलासपुर में मंगला-लोखंडी के बीच सड़क बनाने के लिए गड्‌ढा खोदकर खुला छोड़ दिया गया है, जिसमें बुधवार की रात बाइक समेत अधेड़ गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे में PWD के अफसरों और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। निर्माणाधीन सड़क और गड्‌ढे से लोगों को बचाने के लिए सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मंगला के दीनदयाल आवासीय कॉलोनी रोड से लोखंडी तरफ जाने वाली सड़क काफी जर्जर है, जिसे बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने ठेका दिया है। यहां पिछले कुछ दिनों से सड़क बनाने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। बुधवार की रात करीब 10 बजे ऊषा उपवन कॉलोनी निवासी डेयरी संचालक कृपाल सिंह (63) बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे। रात के अंधरे में सड़क में खोदे गए गड्‌ढे में उनका ध्यान नहीं गया और वे बाइक समेत गड्‌ढे में समा गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

बाइक समेत गड्‌ढे में समा गए डेयरी संचालक।

बाइक समेत गड्‌ढे में समा गए डेयरी संचालक।

आसपास के लोगों ने 112 को दी सूचना
इस घटना के बाद आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। जब तक पुलिस वहां पहुंची और उन्हें बाहर निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो गई थी। बाद में एंबुलेंस की मदद से शव को सिम्स भेजा गया।

चार लोग गिरकर हो चुके हैं घायल
सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में एक के बाद एक कर पांच लोग गिर चुके हैं। दरअसल, यहां बीच सड़क में गड्‌ढा खोदकर खुला छोड़ दिया गया है। वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है और न ही बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जिसके चलते ये हादसा हुआ है।

अफसर और ठेकेदार की लापरवाही ने ली जान।

अफसर और ठेकेदार की लापरवाही ने ली जान।

5.61 करोड़ से बन रही सड़क, अफसर की लापरवाही उजागर
बताया जा रहा है कि सड़क का निर्माण ठेका बीपी कंस्ट्रक्शन को मिला था। पहले मंगला दीनदयाल कॉलोनी से लोखंडी फाटक की सड़क का टेंडर लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक दो के पूर्व कार्यपालन अभियंता महादेव लहरे ने निरस्त कर दिया था। जिसकी वजह से सड़क निर्माण का काम आगे शुरू नहीं हो सका। मंगला दीनदयाल कॉलोनी से लोखंडी फाटक की 3.50 किलोमीटर की सड़क 5 करोड़ 61 लाख रुपए से बनाई जा रही है, लेकिन ठेका कंपनी ने निर्माण के दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही बरती, इसकी वजह से यहां एक मौत हो गई।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories