Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाखेलते-खेलते कुएं में गिरने से बच्चे की मौत... घर के पास बने...

खेलते-खेलते कुएं में गिरने से बच्चे की मौत… घर के पास बने कुएं में नहीं था घेरा, अचानक फिसला पैर, पुलिस ने निकाला शव

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कुएं में डूबकर 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। मरवाही थाना क्षेत्र के कटरा गांव में ये हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कटरा गांव में रहने वाले देव प्रताप सिंह का 4 साल का बेटा अंकित घर के पास बने कुएं के बगल में खेल रहा था। खेलते-खेलते वो कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने जब बहुत देर तक बच्चे को नहीं देखा, तो उसे आसपास तलाशा। कुएं के अंदर झांकने पर बच्चे की लाश दिखाई दी। घटना की सूचना मिलने पर मरवाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकलवाया।

मरवाही थाना क्षेत्र के कटरा गांव में ये हादसा हुआ।

मरवाही थाना क्षेत्र के कटरा गांव में ये हादसा हुआ।

पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे के शव को पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि ग्रामीण अक्सर अपने घर के पीछे बाड़ी में कुआं बनाए रहते हैं, लेकिन अधिकतर कुओं के चारों ओर घेरा नहीं बनाते। पर्याप्त सुरक्षा नहीं होने के कारण अक्सर बच्चे खेलते हुए इसमें गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular