Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाPWD के EE, सब इंजीनियर व ठेकेदार पर FIR... शव रखकर थाने...

PWD के EE, सब इंजीनियर व ठेकेदार पर FIR… शव रखकर थाने के बाहर किया प्रदर्शन, गड्‌ढे में गिरकर डेयरी संचालक की हुई थी मौत

BILASPUR: बिलासपुर में PWD के कार्यपालन अभियंता (EE), सब इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने FIR किया है। एक दिन पहले सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्‌ढे में गिरने से बाइक सवार डेयरी संचालक की मौत हो गई थी। जिससे नाराज परिजन और आसपास के लोगों ने शव रखकर थाने में जमकर हंगामा मचाया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्‌ढे में बाइक समेत गिर गए थे डेयरी संचालक।

सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्‌ढे में बाइक समेत गिर गए थे डेयरी संचालक।

गुरुवार की रात PWD के अफसरों व ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। दरअसल, उसलापुर में दीनदयाल से लोखंडी जाने वाली सड़क का निर्माण चल रहा है। जिसके लिए ठेकेदार ने गड्‌ढा खोदकर छोड़ दिया है। वहां न तो कोई संकेतक लगाया गया है और न ही बेरिकेडिंग की गई है। जिसके कारण गुरुवार की रात लोखंडी के ऊषा उपवन कॉलोनी निवासी डेयरी संचालक कृपाल सिंह गाबा (63) बाइक सहित गड्‌ढे में गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। इससे पहले गड्‌ढे में चार अन्य लोग भी गिरकर घायल हो गए थे।

नाराज परिजनों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शव रखकर किया प्रदर्शन।

नाराज परिजनों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शव रखकर किया प्रदर्शन।

FIR के लिए रात भर डटे रहे परिजन
इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन एंबुलेंस की मदद से उनके शव को लेकर सिम्स गए। इसके बाद उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। देर रात तक परिजन FIR दर्ज कराने के लिए थाने में डटे रहे। लेकिन, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाद केस दर्ज करने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया।

दबाव में आई पुलिस ने PWD के अफसरों व ठेकेदार पर दर्ज किया केस।

दबाव में आई पुलिस ने PWD के अफसरों व ठेकेदार पर दर्ज किया केस।

थाने में शव लेकर मचाया हंगामा, तब हरकत में आई पुलिस
दूसरे दिन गुरुवार को परिजन फिर से शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे। लेकिन, पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही थी। इससे परिजन और मोहल्लेवालों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज परिजन शव लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे और हंगामा मचाने लगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जब तक जिम्मेदार PWD के अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी वे शव लेकर नहीं जाएंगे। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जिम्मेदार अफसर और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया।

इनके खिलाफ हुई FIR
परिजनों का कहना था कि PWD के अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही के चलते ही कृपाल सिंह गाबा की मौत हुई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्यपालन अभियंता एके चौरसिया, उपअभियंता दीपक खंडेलवाल, डीसी कंस्ट्रक्शन के मालिक देवचरण राठौर व काम की देखरेख करने वाले देवचरण के पुत्र गुड्डू राठौर के ऊपर धारा 304, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular