Thursday, October 9, 2025

लव मैरिज फिर दूसरी लड़की से दोस्ती… मारपीट करने लगा तो प्रेग्नेंट पत्नी ने लगाई थी फांसी, पति गिरफ्तार

BILASPUR: बिलासपुर में लव मैरिज के बाद दूसरी लड़की से दोस्ती कर पत्नी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने 17 साल की इस लड़की को भगाकर ले जाने और रेप करने के केस में समझौता करा दिया था, जिसके बाद युवक ने लव मैरिज कर लिया। फिर बाद में युवक ने दूसरी लड़की से दोस्ती कर ली और अपनी प्रेग्नेंट पत्नी से मारपीट करने लगा, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है।

चकरभाठा क्षेत्र में रहने वाली मनीषा साहू की शादी हिर्री क्षेत्र के धौंराभाठा में रहने वाले ललित साहू से हुई थी। महिला ने 12 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ललित और उसके परिवार वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। मनीषा के मायके वालों ने बताया कि ललित और मनीषा एक दूसरे से प्रेम करते थे। इसके कारण दोनों परिवार की सहमति से विवाह हुआ था।

मौत से पहले रो-रोकर की थी फोन
अपनी मौत से पहले मायके वालों को उसने रोते हुए फोन किया था और प्रताड़ना की जानकारी दी थी। परिजन पुलिस के पास गए तो किसी तरह की मदद नहीं मिली। उन्होंने मनीषा के पति, सरपंच और पुलिस को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अपहरण व रेप के केस में नहीं की थी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग थी, तब उसे धौंराभाठा निवासी ललित साहू भगाकर ले गया था। उस समय परिजनों ने थाने में इस घटना की जानकारी दी थी। नाबालिग होने के बाद पुलिस ने इसमें किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी।

एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
परिजन शिकायत लेकर चक्कर काट रहे थे। उन्होंने बुधवार को आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ एसपी संतोष कुमार से मुलाकात की थी। तब एसपी ने उन्हें इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। गुरुवार को एसपी के निर्देश के बाद हिर्री पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    रायपुर : स्टापडेम सह सोलर सिस्टम से सिंचाई के लिए 2.91 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा रायपुर जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories