Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़महानदी जल विवाद अभिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने दुर्ग जिले के...

महानदी जल विवाद अभिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने दुर्ग जिले के ग्राम टेमरी में लघु सिंचाई योजना का किया निरीक्षण…

रायपुर: महानदी जल विवाद अभिकरण के अध्यक्ष जस्टिस श्री ए.एम. खानविलकर एवं सदस्य जस्टिस श्री रवि रंजन, जस्टिस श्रीमती इन्द्रमीत कौर, जस्टिस श्री ए.के. पाठक छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। अभिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्य अपने दौरे के प्रथम चरण में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023 तक विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं। इसी प्रथम चरण के अंतर्गत आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी पहुंचे और टेमरी लघु सिंचाई योजना का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अनबलगन पी., दुर्ग जिले के कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता श्री इन्द्रजीत उईके, सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी एवं उड़ीसा राज्य से जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा दुर्ग जिले के अन्य विभागो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular