Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-विदेशCTET Result 2021 जारी : एक क्लिक में ऐसे करें अपना रिजल्ट...

CTET Result 2021 जारी : एक क्लिक में ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक…. इस बार का रिजल्ट है बेहद कम, पहले और दूसरे पेपर में अपना अंक देखिये

रायपुर ।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2021 परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in अथवा cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट आज 26 फरवरी को जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, पेपर 1 में कुल 16,11,423 कैंडिडेट्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया था जिसमें से 12,47,217 परीक्षा में शामिल हुए. इसी तरह पेपर 2 में कुल 14,47,551 कैंडिडेट्स रजिस्‍टर्ड थे जिसमें से 11,04,454 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं. पेपर 1 में 4,14,798 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं जबकि पेपर 2 में 2,39,501 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं.

परीक्षा की प्रोविजनल आंसर कुंजी 19 फरवरी को जारी की गई थी जिसके बाद उम्‍मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 2 दिनों का समय दिया गया था. सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद अब बोर्ड ने फाइनल आंसर की तैयार की है और रिजल्‍ट जारी किया है. परीक्षा का रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in अथवा cbse.nic.in पर जा सकते हैं अथवा नीचे दिए लिंक पर विजिट कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular