Tuesday, September 16, 2025

ब्रेकिंग: रायपुर के स्पा सेंटर में पुलिस का छापा… संदिग्ध हालत में मिले लड़के-लड़कियां, एक साथ कई सेंटर में घुसी पुलिस

RAIPUR: रायपुर शहर के कुछ स्पा सेंटर में रविवार को पुलिस का छापा पड़ा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कई स्पा सेंटर में एक साथ पुलिस घुसी। इन सभी जगहों से पुलिस ने कुछ लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया है।अब इनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की छापेमारी कार्रवाई फिलहाल जारी है। अफसरों का कहना है कि कुछ समय पहले से इन सेंटरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी । पुलिस को इनपुट मिला था कि स्पा सेंटर की आड़ में भीतर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।

पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली है। इस संबंध में स्पा सेंटर के संचालकों से जानकारी जुटाई जा रही है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ डीएसपी रैंक के अधिकारियों की टीम में कई सेंटरों में दबिश दी है।

इन जगहों पर पड़ा छापा

छापामार कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों की वजह से कार्रवाई की गई है। 2 दो स्पा सेंटर सिविल लाइन,2 तेलीबांधा, 1 मौदहापारा 1 आजाद चौक थाना इलाके का सेंटर है। पुलिस स्पा सेंटर की लड़कियों से पूछताछ के बाद अब आगे की कार्रवाई करेगी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories