Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: बीजापुर में एक नक्सली गिरफ्तार, यात्री बस में आगजनी की वारदात...

छत्तीसगढ़: बीजापुर में एक नक्सली गिरफ्तार, यात्री बस में आगजनी की वारदात में था शामिल…

कुटरू क्षेत्र में रानीबोदली और चिंगेर के बीच से जंगल से पकड़ा।

  • कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर साल 2019 में बस में की थी आगजनी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत गुरुवार का एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नक्सली एक यात्री बस में आगजनी की वारदात में शामिल था। उसके खिलाफ एक स्थाई वारंट भी लंबित था। पकड़े गए नक्सली को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है।

कुटरू थाने से जवान गुरुवार को रानीबोदली, गटटापल्ली और चिंगेर की ओर निकले थे। रानीबोदली और चिंगेर के बीच से जंगल में जवानों ने घेराबंदी कर एक नक्सली को पकड़ लिया। पकड़े गए नक्सली गट्‌टापल्ली निवासी रमेश कुरसम ने जून 2019 में चिंगेर नाला के पास जय भवानी ट्रेवेल्स की बस रोक कर यात्रियों को नीचे उतारने के बाद आग लगा दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular