Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का शुभारंभ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने...

कोरबा: सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का शुभारंभ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नारियल फोड़कर किया…

कोरबा (BCC NEWS 24): कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत सुभाष चौक निहारिका से विद्युतगृह विद्यालय से होते हुए व्हीआईपी रोड मोड तक के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निर्माण कार्य का शुभारंभ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिक निगम क्षेत्र की सड़को के अलावा कोरबा जिलें की अन्य कई सड़को के पुनः निर्माण, जीर्णोद्धार व नव निर्माण का कार्य प्रगति पर है ये सभी सड़को को बरसात से पहले पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने निर्माण एंजेसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उक्त सड़क डामरीकरण के कार्य को निर्धारित मापदंडो के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण साम्रगी के साथ कार्य करने कहा है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा- चाम्पा, कोरबा-बिलासपुर, कोरबा-कुसमुण्डा, कोरबा-गोपालपुर, कोरबा-सीपत, कोरबा-अकलतरा, कोरबा-सक्ती-खरसिया, कोरबा-अबिंकापुर आदि स्थानो के यात्रा में सड़क संबंधी समस्याओं से शीघ्र ही छुटकारा मिल जावेगा और सफर आसान हो जावेगा।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में विभिन्न विकास कार्यो पर विशेष ध्थान दिया जा रहा है जिसमें पानी, बिजली, पहुंचमार्ग, साफ-सफाई, सड़क रोशनी आदि मूलभूत सुविधाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य  संतोष राठौर, सपना चौहान, पालूराम साहू, बच्चू मखवानी, सनंददास दीवान, मुकेश राठौर, भुनेश्वर राज, बद्री साहू, कुंज बिहारी, सालिकराम वैष्णव, राजू केशव राठौर गुरूजी, शशि पटेल, कृष्ण कुमार दीवान, जागेन्द्र गिरी स्वामी, एम एम सरकार, राहुल मिश्रा, विनोद कुमार, निगम अधिकारियों के साथ वार्डवासी उपस्थित थे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular