BILASPUR: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर की रहने वाली 11 साल की बच्ची ज्ञाती लाठ ने मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा कमाल किया है। ज्ञाती ने जूनियर मिस इंडिया कम्पटीशन में बेस्ट इंडियन कॉस्टयूम कल्चरल का टाइटल जीता है। देश भर के 130 बच्चों में ज्ञाती ने यह अवार्ड हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। हालांकि, वो जूनियर मिस इंडिया बनने से चूक गई हैं। 1984 में मिस यूनिवर्स के चुनाव के दौरान बॉलीवुड एक्टर जूही चावला ने भी बेस्ट कॉस्टयूम कल्चरल का खिताब जीता था और चर्चा में आई थी।
निराला नगर निवासी ज्ञाती लाठ कक्षा 7वीं की छात्रा हैं और वह वर्तमान में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में पढ़ रहीं हैं। उन्होंने जूनियर मिस इंडिया के लिए पिछले साल रायपुर में ऑडिशन दिया था। इसके बाद उनका सलेक्शन 10 से 12 वर्ष की आयु वाले ग्रुप में हुआ। फिर 21 से 23 अप्रैल तक मुंबई के नेस्को सेंटर गोरेगांव में जूनियर मिस इंडिया चुनने अलग-अलग कैटेगरी में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें मुख्य रूप से टैलेंट राउंड, कल्चरल राउंड और फाइनल वॉक राउंड हुआ। इस दौरान जज के रूप में अभिनेत्री नेहा धूपिया, विपुल रॉय सहित अन्य हस्तियां मौजूद रहीं। इन्होंने बेस्ट इंडियन कॉस्टयूम कल्चरल के खिताब के लिए ज्ञाती को चुना।
टैलेंट राउंड, कल्चरल राउंड और फाइनल वॉक राउंड में ज्ञाती का हुआ सिलेक्शन और जीता अवार्ड।
छत्तीसगढ़ से 12 बच्चे हुए थे सलेक्ट
जूनियर मिस इंडिया के लिए चार कैटेगरी 4 से 6 साल, 7 से 9 साल, 10 से 12 साल व 13 से 15 साल तय थे। इसके लिए पिछले साल अक्टूबर में हुए ऑडिशन के बाद इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से 12 बच्चों सलेक्शन हुआ था। इसमें रायपुर, भिलाई, बिलासपुर समेत और भी कई जगहों के बच्चे शामिल रहे। इसमें ज्ञाती जूनियर मिस इंडिया का खिताब भले न जीत पाई लेकिन उन्होंने यह खिताब जीतकर शहर ही नहीं बल्कि, छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।
इसलिए मिला टाइटल
ज्ञाती के पिता ज्ञान प्रकाश लाठ ने बताया कि मुंबई में हुइ 3 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान तीन राउंड हुए। इसमें टैलेंट राउंड, कल्चरल राउंउ और फाइनल वॉक राउंड शामिल रहा। सभी राउंड में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखानी होती है। इसके बाद रैंप वॉक होता है और तीनों राउंड के आधार पर ही जूनियर मिस इंडिया का चयन किया जाता है। कल्चरल राउंड के दौरान सारे प्रतिभागियों ने अपने स्टेट से संबंधित कल्चर और कॉस्टयूम का प्रदर्शन किया। लेकिन, ज्ञाती ने इससे अलग सोचा और पूरे भारत को प्रेजेंट करते हुए अपनी कॉस्टयूम तैयार कराई। उनकी कॉस्ट्यूम में सिल्क, कोसा, खादी समेत अन्य भारतीय उत्पादों का इस्तेमाल किया। यही वजह रही है कि उन्हें बेस्ट इंडियन कॉस्टयूम कल्चरल टाइटल से नवाजा गया।
4 साल की उम्र में दे चुकी हैं ऑडिशन
ज्ञाती बेहद कम उम्र से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में काम कर रहीं हैं। उन्होंने 2016 में मुंबई में आयोजित इंडिया किड्स फैशन शो में भी हिस्सा लिया था, तब उनकी उम्र करीब 4 वर्ष की थी। इस दौरान उन्हें कोई खिताब तो नहीं मिला लेकिन इसके बाद से ही उनके सपनों को उड़ान मिलने लगी। इसमें उनके माता-पिता ने भी पूरा सहयोगा किया।
सलेक्शन के बाद एक महीने तक चली ट्रेनिंग
रायपुर में हुए ऑडिशन में सलेक्शन के बाद अप्रैल में हुए कार्यक्रम से पहले ज्ञाती को आयोजनकर्ताओं की ओर से विशेष ट्रेनिंग दी गई। इसमें मॉडल व 2014 में मिस दिवा यूनिवर्स रहीं नवोनिता लोध ने एक महीने तक ऑनलाइन ट्रेनिंग दी। उन्होंने रैंप वॉक से लेकर अन्य प्रजेंटेशन की बारीकियां बताई, इससे ज्ञाती को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में बड़ी कामयाबी मिल सकी।