बिलासपुर: दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार जायसवाल हाईकोर्ट के नए जस्टिस बनाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 15 हो गई है। जबकि, स्वीकृत पद 22 है।
सुप्रीम कोर्ट ने बेंच कोटे से उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों का हाईकोर्ट से प्रस्ताव मांगा था, जिस पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कमेटी ने दुर्ग में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार जायसवाल को जस्टिस बनाने के लिए सितंबर 2022 को प्रस्ताव भेजा था। इसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाल ही में इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए केंद्र सरकार को भेज था। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी उन्हें हाईकोर्ट जज बनाने का आदेश जारी कर दिया है।
केंद्र सरकार के विधि विधायी विभाग ने हाईकोर्ट में नए जज की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।
दो साल तक रहेंगे अतिरिक्त जज
राष्ट्रपति की सहमति व उनके आदेश के बाद विधि व न्याय मंत्रालय के विशेष सचिव राजिंदर कश्यप ने इस आशय का आदेश जारी किया है। इसके तहत संजय कुमार जायसवाल को दो वर्ष के लिए अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्ति दी गई है।
हाईकोर्ट में 15 हुई जजों की संख्या
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 22 है। लेकिन, यहां वर्तमान में चीफ जस्टिस मिलाकर 14 जज ही कार्यरत हैं। जस्टिस संजय जायसवाल की नियुक्ति के बाद जजों की संख्या 15 हो गई है। उनकी नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई में तेजी आने और पक्षकारों को राहत मिलने की उम्मीद है।