Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों होगा विकास कार्यों का भूमिपूजन....

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों होगा विकास कार्यों का भूमिपूजन….

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन स्थानों पर पांच विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। जिसमें 28 अप्रैल की सुबह 11 बजे जमनीपाली साडा कालोनी स्थित प्रतिक्षा बस स्टैण्ड के पास 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद दोपहर 12 बजे वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा में सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ इंदिरा चौक में किया जावेगा। तत्पश्चात् 28 अप्रैल को ही संध्या 04ः00 बजे वार्ड क्र. 25 कन्या महाविद्यालय के पीछे ब्रम्हवाटिका के पास 33/11 के.व्ही.  विद्युत उपकेन्द्र निर्माण के अलावा वार्ड क्र. 25 में दो स्थानों पर विधायक एवं महापौर मद से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम निर्धारित है। इन सभी कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे वहीं सभापति, पार्षदगण, एल्डरमेन व निर्माण शाखा के अध्यक्ष कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। उक्त जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री के कोरबा निज कार्यालय प्रभारी सुरेश कुमार अग्रवाल ने इन सभी स्थानों पर गणमान्य नागरिकों सहित क्षेत्रवासियों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular