Wednesday, September 17, 2025

80 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा किसानों कोे मिला बैल जोड़ी….

  • मंगरा राम और जलसू राम अब अपने खुद के बैल-जोड़ी से करेंगें खेती
  • पहाड़ी कोरवा किसानों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर: जिला प्रशासन के द्वारा जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशु पालन विभाग के माध्यम से 80 परिवारों को एक-एक बैल जोड़ी प्रदान की गई है। ताकि पहाड़ी कोरवा किसान अच्छी खेती- बाड़ी कर सके। इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के सरडीह पाठ के किसान श्री मंगरा राम और जलसू राम ने बैल जोड़ी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें खेती- बाड़ी करने में आसानी होगी। जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा किसानों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से लाभांन्वित किया जा रहा है। उनका राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पट्टा पहाड़ी कोरवा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी प्रवेश दिलाया गया है। बच्चों को विभिन्न खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जा रहा है। किसानों को अच्छी खेती की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनके खेतो में बोर खनन का कार्य करवाया  गया है। ताकि पहाड़ी कोरवा किसान अच्छी फसल लेकर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विश्वकर्मा जयंती पर राजधानी में श्रमिक महासम्मेलन

                                    मुख्यमंत्री श्री साय श्रमवीरों को 65 करोड़ रूपए से...

                                    रायपुर : रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का 18 सितम्बर से शुभारंभ

                                    रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन राजिम तक विस्तारनई...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories