Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: तिलक भवन में लगे शिविर में 40 लोगों ने जिंदगी बचाने...

              कोरबा: तिलक भवन में लगे शिविर में 40 लोगों ने जिंदगी बचाने के लिए किया रक्तदान…

              • वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान के द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब ने आयोजित की थी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

              कोरबा (BCC NEWS 24): काेरबा प्रेस क्लब द्वारा सामाजिक सराेकार के तहत आज गुरुवार 27 अप्रैल काे ट्रांसपोर्टनगर स्थित तिलक भवन में वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडे जी उपस्थित हुए। प्रेस क्लब परिवार की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कमिश्नर श्री पांडे जी ने दीप प्रज्वलन के साथ ही स्वर्गीय रमेश पासवान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। शहर के वरिष्ठ नागरिक डॉ. जयपाल सिंह भी ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में कोरबा प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ ही कुसमुंडा, बांकीमोंगरा व दर्री क्षेत्र के पत्रकार समेत शहर के आमजन भी उत्साह के साथ रक्तदान करने पहुंचे। सुबह से शाम तक चले शिविर में कुल 40 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने महादान किया। शिविर के समापन के मौके पर क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव ने क्लब के सदस्यों को रक्तदान शिविर को सफल बनाने पर आभार जताया। आभार प्रदर्शन दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ श्री मनोज शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का यह आयोजन सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही अपनों के बीच से जा चुके साथी को याद करना एक अच्छी परंपरा है। कार्यक्रम के लिए अहम योगदान देने वाले प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों की उन्होंने सराहना की। उन्होंने बिलासा ब्लड बैंक के स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

              शिविर के दौरान कोरबा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, सचिव श्री दिनेश राज , कोषाध्यक्ष श्री रजन प्रसाद , उप सचिव श्री धीरज दुबे, कार्यकारिणी सदस्य श्री हरीश तिवारी, श्री रमेश वर्मा, श्री मनोज यादव समेत प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र जायसवाल, पूर्व सचिव श्री मनोज ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय खेत्रपाल, श्री श्रवण साहू समेत प्रेस क्लब के सभी सदस्य व उपनगरीय क्षेत्रों के पत्रकार साथी, शहर के गणमान्य नागरिक नागरिक मौजूद रहे।

              प्रेस क्लब का आयोजन अत्यंत पुण्य का काम
              कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडे ने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर अत्यंत पुण्य का काम है। जरूरत के समय यदि मरीज को रक्त की सहज उपलब्धता हो तो मरीज की जान बच सकती है। साथ ही कहा कि जिस तरह से प्रेस क्लब के सदस्यों में रक्तदान शिविर को लेकर उत्साह है इससे समझा जा सकता है कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं I उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक समाज एवं संस्थानों को भी इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन बीच-बीच में करते रहना चाहिए ताकि जिले के ब्लड बैंक में ब्लड की भरपूर मात्रा उपलब्ध हो और जरूरतमंद मरीज इसका लाभ ले सके I

              इन्होंने किया जिंदगी बचाने महादान
              श्री दीपक गुप्ता, श्री संतोष अग्रवाल, श्री राजा मुखर्जी, श्री रणविजय सिंह, श्री शुभम पासवान, श्री विजय दुबे, श्री अविनाश कर्ष, श्री संदीप कुमार केसरवानी, श्री हीरा राठौर, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री प्रशांत श्रीवास्तव, श्री गुलशन बैरागी, श्री तनुराज अग्रवाल, श्री मनोज यादव, श्री अनूप कुमार पासवान, श्री जितेंद्र, श्री नागेंद्र कुमार श्रीवास, श्री शशि अग्रवाल, श्री राजेश कुमार, श्री इरफान खान, श्री अविनाश प्रसाद, श्री नीलम दास, श्री बलराम साहू, श्री महेंद्र सिंह, श्री अमरिक सिंह, श्री मनोज कुमार रजक, श्री रमेश वर्मा, श्री ओमप्रकाश गवेल, श्री अंकित वर्मा श्री मुरितराम, श्री आशीष कुमार, श्री मनोज शर्मा, श्री आशीष श्रीवास, अतुल श्रीवास, श्री योगेंद्र लहरे, श्री अब्दुल असलम, श्री सिद्धार्थ श्रीवास, श्री अरविंद राठौर, श्री दिनेश राज।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular