Thursday, April 25, 2024
Homeभिलाईदुर्ग में 3 जगह लगी आग: बर्तन दुकान और मकान से उठ...

दुर्ग में 3 जगह लगी आग: बर्तन दुकान और मकान से उठ रही थीं ऊंची लपटें; ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे में लगी आग से फैला जहरीला धुआं

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित बर्तन और गैस इक्यूपमेंट की दुकान में भीषण आग लगने से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

  • छावनी क्षेत्र स्थित बर्तन दुकान में लगी आग की चपेट में बगल की कपड़ा दुकान भी आई
  • फायर ब्रिगेड की 5 दमकलों ने 3 घंटे बाद पाया आग पर काबू, आग का कारण स्पष्ट नहीं

भिलाई/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन अलग-अलग स्थानों में रविवार रात आग लग गई। छावनी क्षेत्र स्थित बर्तन दुकान में आग लगने से पास स्थित कपड़ा दुकान भी चपेट में आ गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें ऊपर से निकलती दिखाई दे रही थी। शटर तोड़कर घुसे फायरकर्मियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं संतर बाड़ी के एक मकान और ट्रेचिंग ग्राउंड में पड़े कचरे में भी आग लगी।

बर्तन और गैस इक्यपमेंट दुकान में लगी आग को शटर तोड़कर घुसे फायरकर्मियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।

बर्तन और गैस इक्यपमेंट दुकान में लगी आग को शटर तोड़कर घुसे फायरकर्मियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, छावनी क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट में गार्गी शर्मा की बर्तन और गैस इक्यूपमेंट की दुकान में रविवार रात करीब 10.30 बजे आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते देख किसी ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान के ऊपर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही थीं। फायर ब्रिगेड की 5 दमकलों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान
इस दौरान आग ने बगल में स्थित कपड़े की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग से करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान। यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुकान किसकी थी। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ होगा। वहीं दुर्ग के संतरा बाड़ी स्थित एक मकान में आग लग गई। कच्चा मकान होने के कारण तेजी से आग फैली। हालांकि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक लिया।

ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग का धुआं आसपास की कॉलोनियों में लोगों के घरों तक पहुंच गया। रात में अचानक जहरीले धुएं के चलते लोगों का दम घुटने लगा।

ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग का धुआं आसपास की कॉलोनियों में लोगों के घरों तक पहुंच गया। रात में अचानक जहरीले धुएं के चलते लोगों का दम घुटने लगा।

कचरे में लगी आग ने किया लोगों को परेशान
वहीं जामुल स्थित भिलाई नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में डंप किए गए कचरे में रात करीब 8 बजे आग लग गई। इसके चलते थोड़ी देर बाद धुआं आसपास की कॉलोनियों में लोगों के घरों तक पहुंच गया। रात में अचानक जहरीले धुएं के चलते लोगों का दम घुटने लगा। इस बीच सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काम पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही हैकि किसी ने जलते हुई बीड़ी-सिगरेट फेंक दी होगी। इसके चलते आग लग गई।

राजनांदगांव : सोमनी स्थित बांस गोदाम में लगी आग
वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव के सोमनी स्थित बांस गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम किसका था अभी पता नहीं चल सका है। डेंटल कालेज के पास स्थित बांस टाल में लगी आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए राजनांदगांव के साथ ही दुर्ग से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बैकअप के लिए रवाना किया गया। आग लगने के कारण और नुकसान का अभी पता नहीं चल सका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular