Thursday, September 18, 2025

फोन पर बात करने मना किया, नहीं मानी तो मार डाला… गुस्साए पति ने तब तक तकिए से गला दबाया, जब तक मरी नहीं पत्नी; गिरफ्तार

BILASPUR: बिलासपुर में चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। महिला मोबाइल से किसी से बात कर रही थी, जिस पर पति ने उसे मना किया। लेकिन, वह नहीं मानी। तभी रात में मौका पाकर उसने तकिया से मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

महिला के गले व चेहरे पर खरोच देखकर परिजनों को हुआ संदेह।

महिला के गले व चेहरे पर खरोच देखकर परिजनों को हुआ संदेह।

ग्राम निरतू निवासी घनश्याम सिंह ठाकुर पिता नीलकंठ ठाकुर (48) क्रेडा में टेक्नीशियन है। उसकी पत्नी लोकेश्वरी सिंह (35) गृहणी थी। बीते एक मई की सुबह लोकेश्वरी की लाश संदिग्ध हालत में कमरे में बिस्तर में पड़ी थी। परिजन का कहना था कि सुबह आठ बजे तक वह नहीं उठी तो बेटा तारकेश उसे उठाने के लिए गया, तब उसकी मौत की जानकारी हुई।

आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुंह में झाग और खरोच के निशान देखकर मौत पर हुआ संदेह
इसके बाद घनश्याम के बेटे तारकेश ने अपने नाना-नानी और मामा को फोन से अपनी मां की मौत की जानकारी दी। खबर मिलते ही मायके वाले सारंगढ़ से गांव पहुंचे, तब तक परिजन उसकी अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे। शव को देखने पर पता चला कि उसके गले व चेहरे में खरोच के निशान थे, जिस पर मायकेवालों ने हत्या का संदेह जताया और पुलिस को बुला लिया। उनकी मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई।

मोबाइल में ईयरफोन लगाकर बात कर रही थी पत्नी, पति के मना करने के बाद भी नहीं मानी।

मोबाइल में ईयरफोन लगाकर बात कर रही थी पत्नी, पति के मना करने के बाद भी नहीं मानी।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी घनश्याम ने बताया कि रविवार को वह अपने काम से बिलासपुर गया था। रात में करीब 9.30 बजे घर वापस आया, तब बेटा तारकेश सोफा मे लेटा था और लोकेश्वरी पलंग मे लेटकर मोबाइल में ईयरफोन लगा कर किसी से बात कर रही थी, जिसे उसने मना किया, पर नहीं मानी।

इससे गुस्से में आकर घनश्याम अपनी पत्नी की हत्या करने की ठान ली। रात में घनश्याम अपने बेटे तारकेश के सोने का इंतजार करते रहा। तारकेश के सो जाने के बाद करीब 12 बजे उसने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिये पलंग के सिरहाने तरफ जाकर तकिया को उठाकर उसके मुंह नाक एवं गला दबा दिया।

इस दौरान कंबल ओढ़कर सो रही लोकेश्वरी छटपटाती रही। बचने के लिए वह हाथ को छुड़ाने की कोशिश करती रही, जिससे लोकेश्वरी के दोनों हाथ के नाखून से चेहरा एवं गाल मे खरोच लगा है। आरोपी के अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories